रोटरी क्लब रोटरी मेवाड़ के इंटरेक्ट क्लब ऑफ यूनिवर्सल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

उदयपुर, 23 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मेवाड़ के तत्वावधान में आज इंटरेक्ट क्लब ऑफ यूनिवर्सल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी मेवाड़ के अध्यक्ष मनीष गन्ना एवं विशिष्ट अतिथि क्लब सचिव मुकेश शर्मा ने नव-निर्वाचित इंटरैक्ट क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर संदीप सिंघटवाडिया ने इंटरैक्ट क्लब की सामाजिक सेवाओं एवं भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सर्दियों की शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्रों में एक हज़ार गर्म वस्त्र एवं जूते-मोज़ों का वितरण कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई जाएगी।
इस अवसर पर द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतेहपुरा शाखा में इंटरैक्ट क्लब यूनिवर्सल का गठन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना एवं उन्हें समाजसेवी कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रेसिडेंट जिनी सुथार, वाइस प्रेसिडेंट दया कुमार राठौड़, सेक्रेटरी  हिमांशी प्रजापत, वाइस सेक्रेटरी अंशिका वैष्णव, सोशल वेलफेयर सेक्रेटरी सौम्या शुक्ला, सोशल वेलफेयर वाइस सेक्रेटरी लेखा पालीवाल, कल्चरल सेक्रेटरी दर्शिका देओरा, कल्चरल वाइस सेक्रेटरी क़ुसई युसुफ लालजीवाला, हेल्थ एवं हाइजीन सेक्रेटरी प्रिंस गेहलोत, हेल्थ एवं हाइजीन वाइस सेक्रेटरी इफ़रा फातिमा को शामिल किया गया। कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने हेतु पुनीत पुजारी ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत की।
सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति कनीरा तिवारी, काव्या वेद, नविका पालीवाल एवं कनिष्का सारंगदेवोत द्वारा दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया। समारोह का संचालन रोटरी मीरा की पास्ट प्रेसिडेंट एवं यूनिवर्सल स्कूल की निदेशिका मोनिका सिंघटवाडिया, तन्वी टांक और जिन्नी सुथार ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!