उदयपुर. अंतर विद्यालय समूह देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता नेशन ग्रूव में 15 विद्यालय के विद्यार्थी बुधवार को शहर के सु वि वि स्थित विवेकानंद सभागार में देश भक्ति गीतों पर सर्वश्रेष्ठ की दौड़ में शामिल होने समूह नृत्य की प्रस्तुति देते हुए मंच साझा करेंगे। मिताली इवेंट्स की प्रबंधक डिम्पल बाबेल ने देते हुए बताया कि 15 विद्यालय देश भक्ति गीतों पर थिरकेंगे , विजेता टीम को इक्यावन हज़ार पुरस्कार व सेलिब्रिटीज़ के साथ रात्रि भोज का मौक़ा दिया जाएगा , वही द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 31000 व तृतीय स्थान पर रहने वालों को 21000 राशि दी जायेगी , शेष सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिये जाएँगे , कार्यक्रम का आग़ाज कथक आश्रम संस्थान भारतीय संगीत को आदर्श बताते हुए नृत्यमय प्रस्तुति से करेंगे वहीं स्काऊट्स का भी सहकार मिलेगा
बतौर गणमान्य अतिथि इस अवसर पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फ़ुलचन्द मीणा , महाराज कुँवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी, ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, फ़िल्म निर्माता व निर्देशक राजेश जैन, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एस. एस सारंगदेओत, वरिष्ठ न्यायाधीश पीयूष जैलिया शिरकत करेंगे वहीं सेलिब्रिटी जजेस के रूप में अनुपमा फेम कुंवर अमरजीत सिंह , निधि सक्सेना सिने स्टार अनुज सेनी , एक्ट्रेस शिवानी पालीवाल उपस्थित रहेंगे , बाबेल ने बताया कि आशीर्वाद प्रदाता के तौर पर अनेक संतों का सान्निध्य मिलेगा
