राज्य सरकार की संवेदनशील पहल
युडीए ने रेलवे को हस्तांतरित किए 433.23 लाख रूपए
नोखा वासियों सहित हजारों लोगों को मिलेगी राहत
उदयपुर, 25 अगस्त। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से राणा प्रताप स्टेशन के मध्य किलोमीटर 108/9 पर आरयुबी (रोड़ अण्डर ब्रिज) निर्माण की राह आसान हो गई है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में शामिल इस कार्य के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण ने रेलवे को 433.23 लाख रूपए हस्तांतरित कर दिए हैं। रेलवे की ओर से जल्द अण्डर ब्रिज का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
50 सालों से नोखा गांव दो हिस्सा में बटा था, अब होगी राह सुलभ
उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पूर्व रेलवे विभाग द्वारा मीटर गेज रेल लाइन बिछाने से नोखा गांव का भाग दो टूकड़ो (उत्तर-दक्षिण) में विभाजित हो गया। नोखा इससे क्षेत्रवासियां को अपने खेतों तक जाने के लिए रेलवे लाइन से ऊपर होकर जाना पड रहा है। साथ ही नोखा गांव का श्मशान घाट उत्तर दिशा में स्थित होने से रेलवे लाइन के दक्षिण की तरफ क्षेत्रवासियां को रेलवे लाइन क्रोस कर जाना पड़ता है। इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वर्तमान में हिम्मत नगर से उदयपुर सिटी रेल्वे स्टेशन तक की रेलवे लाइन का अमान परिवर्तन होने से ट्रेन के आवागमन में बढोत्तरी होने से समस्या बढ़ गई है।
संयुक्त दौरा कर तैयार किए प्रस्ताव
आमजन की इस समस्या को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2024-25 में आरयुबी निर्माण की घोषणा की गई। इसकी अनुपालना के क्रम में रेलवे विभाग के तकनीकी अधिकारी एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण, उदयपुर के तकनीकी अधिकारियों द्वारा संयुक्त मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत प्राधिकरण द्वारा कार्य स्थल का विस्तृत तकनीकी प्रस्ताव तैयार कर रेलवे विभाग को भिजवाने हेतु अवगत कराया गया। प्राधिकरण की ओर से नियुक्त कन्सलटेन्ट द्वारा विस्तृत इंजीनियरिंग सर्वे एवं जी.ए.डी. तैयार कर रेलवे विभाग को प्रस्तुत की गई। कार्य की जी.ए.डी. अनुसार प्री-कास्ट बॉक्ससेल 6 गुणा 3 के निर्माण हेतु रेलवे विभाग द्वारा विस्तृत तकमीना राशि रूपये 4,33,23,477.65 बनाकर प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत किया गया। प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक में कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय राशि रूपये 4,33,23,477.65 की जारी की गई।
राशि हस्तांतरित, रेलवे कराएगा निर्माण
आयुक्त श्री जैन ने बताया कि युडीए की ओर से सोमवार को स्वीकृति अनुसार राशि 433.23 लाख रूपए रेलवे को हस्तांतरित कर दी गई है। कार्य की क्रियान्विति रेल्वे विभाग द्वारा ही की जानी है। आर.यू.बी. के निर्माण से 50 वर्षो से उत्तर-दक्षिण दिशा में बटे हुए क्षेत्रवासियों को लाभ होकर दुर्घटना से निजात मिलेगी।