फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर हाईकोर्ट की रोक, कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म की रिलीज टली

उदयपुर, 10 जुलाई। कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के लगभग 3500 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज फिलहाल टल गई है। कोर्ट ने कहा है कि जब तक केंद्र सरकार फिल्म की विषयवस्तु पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लेती, तब तक इसे रिलीज नहीं किया जा सकता।

यह आदेश कोर्ट ने तीन याचिकाओं पर सुनवाई के बाद दिया, जिनमें फिल्म के प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए इसे प्रतिबंधित करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में पक्ष रखा। बताया गया कि फिल्म के निर्माता व निर्देशक ने याचिकाकर्ता को प्री-स्क्रीनिंग में फिल्म दिखाई, जिसके बाद कुछ आपत्तियों के आधार पर कोर्ट में याचिका दायर की गई।

क्यों है विवाद:
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ वर्ष 2022 में उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है। फिल्म में इस हत्याकांड से जुड़े घटनाक्रम, संदर्भ और समकालीन विवाद जैसे नुपूर शर्मा का बयान और ज्ञानवापी मुद्दे को भी दिखाया गया है, जिससे विवाद और अधिक गहरा गया है।

फिल्म का निर्देशन भारत सिंह श्रीनेत ने किया है जबकि निर्माता अमित जानी हैं। फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल, प्रीति झांगियानी, कांची सिंह, मुश्ताक खान सहित कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत:
फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि यह फिल्म ट्रायल को प्रभावित कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 जुलाई को याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा था।

घटना की पृष्ठभूमि:
गौरतलब है कि 28 जून 2022 को उदयपुर के मालदास स्ट्रीट क्षेत्र में कन्हैयालाल की दुकान में गला काटकर हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने इस मामले में अब तक 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जिसमें आतंकी साजिश की बात भी जांच में सामने आई थी।

अब यह देखना अहम होगा कि केंद्र सरकार फिल्म की विषयवस्तु को लेकर क्या रुख अपनाती है और कोर्ट में अगली सुनवाई में क्या निर्णय होता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!