पिंडवाडा मार्ग पर ब्लेक स्पॉट निवारण के लिए तैयार प्रोजेक्ट ग्रामीणों के सुझाव पर रीडिजाइन होगा: सांसद डॉ रावत

-जगलिया महुडी में पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की थी आपत्ति
-पुलिया निर्माण से और ज्यादा परेशानी होने की बात कही थी
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत के प्रयासों के बाद उदयपुर-पिंडवाडा मार्ग पर ब्लेक स्पॉट निवारण के लिए शुरु हुए प्रोजेक्ट में गोगुंदा क्षेत्र के जगलिया महुडी में पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों की आपत्ति के बाद इस प्रोजेक्ट को रीडिजाइन किया जाएगा। नए प्रोजेक्ट में ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नितिन गड़करी के मार्गदर्शन एवं सांसद उदयपुर डॉ. मन्ना लाल के प्रयासों से उदयपुर पिण्डवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु ब्लेक स्पॉट निवारण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिस पर काम भी प्रारम्भ हो चुका है।
इस प्रोजेक्ट में गोगुन्दा के जगलिया महुडी में पुलिया निर्माण के कारण ग्रामीणों को और ज्यादा परेशानी होने की बात सामने आई। ग्रामीणों ने सांसद डॉ रावत को बताया कि पुलिया निर्माण के कारण इस गांव की गोगुंदा से कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी और आने-जाने में कठिनाई पैदा होगी। साथ ही गोगुंदा गांव की सबसे बडी मेघवालों की बस्ती व खटीकों का मोहल्ला में पानी भरने की समस्या पैदा हो जाएगी। ब्लैक स्पॉट करेक्शन के लिए पुलिया निर्माण, सर्विस रोड़ सुधार संबंधी कार्य से स्थानीय लोगों के रोजगार एवं आवागमन में आ रही समस्याओं को देखते हुए सांसद डॉ रावत ने निदान के सम्बन्ध में सोमवार को परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उदयपुर के साथ बैठक की एवं समस्या के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में चर्चा की। चर्चा के बाद उक्त स्थल के पुनः निरीक्षण करने तथा प्रोजेक्ट रीडिजाइन करने पर सहमति बनी। स्थानीय लोगों के साथ भी चर्चा करके समस्या का समाधान कराने पर सहमति बनी। इस बैठक में डॉ. मन्ना लाल रावत के अलावा भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!