बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक
फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा
उदयपुर, 11 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री डॉ. चंद्रभान ने कहा कि देश का कोई एक भी वर्ग यदि पिछड़ा और अभावग्रस्त है तो देश की प्रगति नहीं हो सकती। इसलिए गरीबी मिटाने तथा पिछड़े तबके को मुख्य धारा में लाने के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम चलाया गया है। इतने वर्षों में सरकारों ने कई योजनाएं चलाई। इससे स्थितियां काफी सुधरी हैं। वर्तमान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद के लिए भोजन, आवास, चिकित्सा, शिक्षा आदि की व्यवस्था की है। इससे राजस्थान में गरीबी स्तर में सुधार हुआ है।
डॉ. चंद्रभान सोमवार को यहां जिला परिषद सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन में उदयपुर अग्रणी रहा है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन तथा पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही वर्ष 2023-24 में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारों ने हर वर्ग और हर तबके के लिए ढेरों योजनाएं संचालित की है। अधिकारियों का दायित्व है कि वह उन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं, ताकि बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
बैठक के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष और जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका ने डॉ चंद्रभान सहित सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बीस सूत्री कार्यक्रम की राज्य स्तरीय समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, समाजसेवी कचरूलाल चौधरी, फतहसिंह राठौड़ भी मंचासीन रहे। वहीं पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, गोपालकृष्ण शर्मा, गोपालसिंह चौहान, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा, नीलिमा सुखाड़िया, कामिनी गुर्जर, सीमा पंचौरी, निर्मला चौधरी, पार्षद हिदायतुल्ला आदि जनप्रतिनिधि, सदस्यगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन मुख्य आयोजना अधिकारी पुनील शर्मा ने किया।
बिन्दुवार समीक्षा, दिए निर्देश
बैठक में डॉ चंद्रभान ने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मनरेगा में श्रम नियोजन, मानव दिवस सृजन आदि की जानकारी लेते हुए समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी लेकर दिशा-निर्देश दिए। राज्य स्तरीय बीसूका सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम पेयजल योजना पूर्ण होने के बाद उस ग्राम योजना का विद्युत बिल, रख रखाव तथा उस इकाई को संचालित करने वाले व्यक्ति का मानदेय ग्रामवासियों से वसूल करने का प्रावधान किया गया है, जबकि बहू ग्राम पेयजल योजना में उक्त सभी व्यय परियोजना में सम्मिलित है। उन्होंने एकल ग्राम पेयजल योजना में भी उक्त व्यय परियोजना में सम्मिलित करने का सुझाव दिया।
महिला सशक्तिकरण गतिविधियों का लिया फिडबैक :
बैठक में डॉ चंद्रभान ने राजीविका के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों के गठन और सशक्तिकरण आदि की भी जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों, पोषाहार वितरण और अतिकुपोषित बच्चों के इलाज के संबंध में भी फीडबैक लिया। उन्होंने आईसीडीएस व चिकित्सा विभाग को समन्वय से काम करते हुए महिलाओं व बच्चियों में कुपोषण का स्तर कम करने पर जोर देने को कहा, ताकि आगामी पीढ़ी एनीमिक नहीं हो। सदस्यों की मांग पर उन्होंने जिन गांवों में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं हैं, वहां के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। डॉ चंद्रभान ने शहरी क्षेत्र में गरीबी के 7 पैरामीटर्स के आधार पर एनालिसिस करते हुए उन लोगों को भी मुख्य धारा में लाने पर जोर देने के निर्देश दिए। अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से लक्ष्य से अधिक कनेक्शन जारी करने पर सराहना करते हुए विद्युत आपूर्ति सही ढंग से करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा
बैठक के दौरान डॉ चंद्रभान ने राज्य सरकार की ओर से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री युनिफार्म योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, सिलिकोसिस नीति, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना सहित सभी योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सभी की समृद्धि से ही देश की प्रगति : डॉ चंद्रभान
