उदयपुर. वेद समाज जन जागरण समिति गिर्वा चैखला ने अपने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण एवं कार्यकारिणी विस्तार समारोह का आयोजन अमरख जी महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि नंदलाल वेद रहे। समारोह में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज विकास, सामाजिक एकता और संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली। इस अवसर पर वर्ष 2027 में छः चैखला कार्यकारिणी एवं वेद समाज युवा संगठन उदयपुर द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन की भी घोषणा की गई। आयोजन में ही जल्द ही समाज की आम बैठक आयोजित कर सामाजिक विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लागू किए जाएंगे। इस अवसर पर वेद समाज की कार्यकारिणी का भी िवस्तार िकया गया। समारोह में संरक्षक रतनलाल वेद, अध्यक्ष उदयलाल वेद, उपाध्यक्ष प्रकाश वेद, सचिव महेंद्र वेद, कोषाध्यक्ष प्रताप वेद, महामंत्री राजेंद्र कुमार वेद और संगठन मंत्री सुरेश वेद, खेलमंत्री जगदीश वेद सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
वेद समाज के गिर्वा चैखला की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, साल 2027 में सामूहिक विवाह की घोषणा
