मुस्लिम युवक के प्यार में पड़कर कुवैत चली गई दो बच्चों की मां

परिजनों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप
उदयपुर। मोहब्बत के लिए पाकिस्तानी सीमा चार बच्चों के साथ भारत आ गई, वहीं भारत की अंजू अपने दो बच्चों को छोड़ पाकिस्तान चली गई। ये मामले अभी शांत नहीं हुए कि बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर जिले से दो बच्चों की मां एक मुस्लिम युवक के प्यार में पड़कर उसके साथ कुवैत चली गई। उसके वहां धर्म परिवर्तन किए जाने की चर्चा है। महिला ने मुस्लिम युवक के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह बुर्का पहने दिखाई दे रही है। पति की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के भेमई गांव का है। मुम्बई में रहकर काम कर रहे पति ने पिछले महीने 13 जुलाई को अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी अपनी बीमारी के उपचार के लिए अकसर गुजरात के खेड़ब्रह्मा जाया करती थी। 10 जुलाई को भी वह यही बात कहकर वहां गई थी। उस शाम को उसकी अंतिम बात हुई थी। जिसके बाद उसका संपर्क नहीं हो पाया था। हाल ही उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें वह बुर्का पहने किसी युवक के साथ दिखाई दे रही है। पता लगाया कि युवक गुजरात के हिम्मतनगर के नवानगर का इरफान सैयद है, जो कुवैत में काम करता है। उसकी पत्नी को भी वह अपने साथ कुवैत ले गया। अब पति ने आरोप लगाया कि युवक उसकी पत्नी का वहां धर्म परिवर्तन करा चुका है।
पुलिस कर रही थी जेवरात और नकदी चुराकर भागने के मामले की जांच
चितरी थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि महिला के पति ने 13 जुलाई को अपनी पत्नी के खिलाफ घर से 2 लाख 35 हजार रुपए की नकदी तथा 15 तोले से अधिक के सोने के जेवरात चुराकर भागने की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। अब पति का कहना है कोई युवक उसे अपने साथ कुवैत ले गया और उसका धर्म परिवर्तन करा चुका है। पुलिस जांच कर रही है कि विवाहिता का पासपोर्ट कब और कैसे बना? जबकि उसके पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी का पासपोर्ट नहीं बनवाया। पुलिस महिला के युवक से संपर्क को लेकर भी जांच कर रही है। लव जिहाद को भी लेकर जांच की जा रही है।
शादी के 14 साल बाद फरार, पति मुम्बई करता है काम
महिला के पति ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। दोनों के एक एक बेटा और बेटी है। वर्तमान में वह मुम्बई में काम करता है। 10 जुलाई को पत्नी अपनी तबियत खराब होने की बात कहकर गुजरात के खेड़ब्रह्मा गई थी। जहां वह पहले भी जाया करती थी। जिससे उस पर किसी तरह का शक नहीं हुआ। उसके खेड़ब्रह्मा पहुंचने के बाद मोबाइल पर बात हुई थी लेकिन बाद में उसका मोबाइल बंद आया। हाल ही उसका बुर्का पहने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल देखा तो पता लगाया कि वह हिम्मत नगर के मुस्लिम युवक के साथ है और उसके साथ कुवैत चली गई।
धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का मुस्लिम युवक ने ब्रेन वॉश किया और कुवैत ले जाने के बाद उसका धर्म परिवर्तन करा चुका है। सर्व समाज ने सोमवार को डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की तथा इस मामले में कार्रवाई की मांग की।

फोटो – महिला का बुर्का पहने मुस्लिम युवक के साथ फोटो। सोशल मीडिया से लिया गया

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!