निकाय एवं पंचायत चुनाव नजदीक है, ऐसे में मतदाता सूची का गहनता के साथ पुनरीक्षण करवाएं – लाल सिंह झाला
साफ सुथरी मतदाता सूची हर मतदाता का अधिकार – डॉ मांगी लाल गरासिया
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 करने के पश्चात भी मतदाता सूची में गड़बड़ी होने लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया।
उदयपुर। 25 अगस्त। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडगांव की मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर आज देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट महोदय को ज्ञापन दिया गया।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाली गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र-149 (अ.ज.जा.) की ग्राम पंचायत बडगांव में जिला निर्वाचन द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 करने के पश्चात दिनांक 07.01.2025 को जारी मतदाता सूची में विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा- 149 (अ.ज.जा.) के भाग संख्या 267 में मतदाता क्रम संख्या 764 से 1313 तक के मतदाताओं की मकान संख्या 111 आ रही है। जो कि प्रथम दृष्टया देखने पर ही गड़बड़ी की आशंका में आती है। इस बूथ संख्या 267 में 1320 कुल मतदाता है। जिला निर्वाचन द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के बाद जारी मतदाता सूची के अनुसार मतदाता क्रम संख्या 764 से 1313 तक के लगभग 550 मतदाता एक ही आवास में निवास करते है जो कि संभव ही नहीं है। जबकि विगत विधानसभा चुनाव-2023 में भी इस बूथ पर मात्र 37 प्रतिशत एवं लोकसभा चुनाव- 2024 में मात्र 33 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। इसी तरह गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 265 से 272 तक के बूथ पर इसी तरह की गड़बड़ियां देखने को मिल रही है।
इन्हीं गड़बड़ियों को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया के नेतृत्व में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट महोदय को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के बाद उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने मीडिया को अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि स्वस्थ एवं निष्पक्ष लोकतंत्र को मजबूत बनाने में साफ-सुथरी मतदाता सूची का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। ऐसे में इस तरह की मतदाता सूची से आम मतदाता का विश्वास स्थानीय प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग के प्रति कमजोर हो सकता है। इसीलिए देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर ऐसी त्रुटियों के निवारण के लिए कहा गया।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला ने कहा कि आने वाले समय में स्थानीय निकाय एवं पंचायत के चुनाव होने है ऐसे मे मतदाता सूची में इस तरह की गड़बड़ियां निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्नचिन्ह लगती है। हमने जिला कलेक्टर महोदय से आग्रह कर मांग करी है कि सिर्फ बडगांव ही नहीं वरन उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को पुनः संबंधित बीएलओ एवं अधिकारियों द्वारा गहन पुनरीक्षण करवाएं। जिससे कि जिले के मतदाता को साफ-सुथरी मतदाता सूची प्राप्त हो सके। साथ ही अगर ऐसी गलती जानबूझकर करी गई है तो इस तरह की गलतियों को करने वाले संबंधित कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई भी करे जिससे कि जिले के सभी कर्मचारियों में कड़ा संदेश जाए कि निर्वाचन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन आमजनता को साफ-सुथरी मतदाता सूची देने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया ने कहा कि साफ सुथरी मतदाता सूची हर मतदाता का अधिकार है। और आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनाव में किसी मतदाता को असुविधा ना हो इसके लिए हमने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर आग्रह किया है कि ऐसी त्रुटियों का निराकरण किया जाए। क्योंकि इसी तरह अभी हाल में ही गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र की सायरा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 6 में सम्पन्न हुए चुनाव में भी वार्ड में आने वाली ग्राम पंचायत के विसमा, चित्रावास, कुंडलावास एवं कड़ेच गांव में मतदाता सूची से लगभग 50 से अधिक मतदाताओं के नाम गायब थे जबकि वे सभी मतदाता वर्षों से उसी संबंधित मतदान केंद्र पर अपना वोट डालते है।
ज्ञापन देने वालों में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री लाल सिंह झाला, पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, गोगुंदा ए ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाणा, गोगुंदा बी ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह राव, बडगांव निवर्तमान सरपंच संजय शर्मा, बडगांव पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास, हरि सिंह झाला, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, टीटू सुथार, महासचिव डॉ महेश त्रिपाठी, दिनेश औदिच्य, मदन सिंह बाबरवाल, लक्ष्मी लाल सोनी, गोपाल सरपटा, जोध सिंह राजपूत सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।