उदयपुर में हरियाली तीज पर साकार हुआ हरियालो राजस्थान का संदेश

हरियालो राजस्थान-एक पेड़ माँ के नाम से हुआ सघन वृक्षारोपण
गोवर्धन सागर स्थित स्मृति वन में पौधरोपण को उमड़ी मातृशक्ति
उदयपुर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्यभर में हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान का संदेश साकार हुआ। बुधवार को प्रदेशभर में हरियालो राजस्थान-एक पेड़ माँ के नाम सघन वृक्षारोपण अभियान का आगाज हुआ। मिशन ‘हरियालो राजस्थान’ (एक पेड़ मां के नाम) का जिला स्तरीय कार्यक्रम उदयपुर शहर के गोर्वधन सागर स्थित स्मृति वन में आयोजित हुआ। यहां सघन पौधरोपण के लिए मातृशक्ति उमड़ी और देखते ही देखते सैकड़ों पौधें लगा दिए गए।
हर परिवार में एक पेड़ मां के नाम लगेः
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम मुख्यमंत्री का महत्वकांक्षी अभियान है और इसके तहत पूरे जिलेभर में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा, इसलिए हर परिवार में प्रत्येक सदस्य कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाए और उसे जीवित रखें।
पब्लिक सर्विसेज निदेशक व जन अभियोग निराकरण विभाग के विशिष्ट शासन सचिव वप्रभारी सचिव हरिमोहन मीणा ने कहा कि यह अभियान सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान है इसके तहत उदयपुर जिले में आज 4 लाख से अधिक पौधरोपण किया जाएगा, यदि एक व्यक्ति एक पौधा भी लगाए तो भी अच्छी तादाद में पौधारोपण हो सकता है। पर्यावरण पर खतरे को देखते हुए वृक्षारोपण इस समय नितांत आवश्यक है प्रत्येक नागरिक जो पौधारोपण करता है उसे पौधों को बच्चों की तरह बड़ा करना चाहिए।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नगर निगम महापौर जीएस टांक, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली आदि ने भी संबोधित किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशाओं के अनुरूप हरियालो राजस्थान के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। समारोह में मुख्य वन संरक्षक एसआर वैंकेटेश्वर मूर्थी , यूडीए सचिव राहुल जैन, निगम आयुक्त रामप्रकाश, डीएफओ अजय चित्तौड़ा, मुकेश सैनी, डीके तिवारी सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, स्काउट-गाइड, छात्र छात्राओं एवं आमजन ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
बच्चों की तरह करें पेड़-पौधों का संरक्षण :
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मिशन ‘हरियालो राजस्थान‘ के इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों के साथ हर वर्ग के अपार उत्साह को देखते हुए वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उदयपुरवासी प्रतिबद्ध है। आज जिले में इस कार्यक्रम के तहत लगभग सवा चार लाख पौधे लगाए गये है। आह्वान किया गया कि एक पेड-मां के नाम के तहत आज जो पेड-पौधे लगाए गये है उनका पालन-पोषण और संरक्षण बच्चों की तरह करना होगा। कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अगले दो माह में जिलेभर में 22 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में सभी को भागीदारी निभानी होगी।
हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में लहराया लहरियाः
हरियाली तीज के अवसर पर स्मृति वन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं में वृक्षारोपण को लेकर दिख रहा अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। उदयपुर के हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास एवं महिला अधिकारिता विभाग की 300 महिला कार्यकर्ता लहरिया साड़ी पहन कर शरीक हुई। हरी, लाल, पीली, गुलाबी में लहराते लहरिये ने वातावरण को मनोरम बना दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने भी भागीदारी निभाई। पर्यावरण संरक्षण के प्रति हर वर्ग उत्साहित दिखाई दिया। समारोह स्थल पर पौधों के साथ सेल्फी लेने की भी व्यवस्था की गई थी। महिलाओं और विद्यार्थियों ने पेड़ों के कटआउट के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!