प्रशासन और आमजन के बीच की कड़ी है जनप्रतिनिधि, उनके साथ ऐसा बर्ताव होगा तो आमजन का क्या होगा?- कचरू लाल चौधरी

स्थानीय पुलिस प्रशासन अपनी नाकामी मानने की बजाए जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है यह हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे – फतह सिंह राठौड़
पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के साथ थाना अधिकारी द्वारा किया गए अभद्र एवं असंवेदनशील व्यवहार को लेकर उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
उदयपुर। 16 जुलाई। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के वल्लभनगर उपखंड मुख्यालय पर स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता जी मंदिर में लाखों की चोरी की वारदात को आज पंद्रह दिन से भी अधिक हो गए है। और इस बड़ी चोरी के अपराधी अभी तक पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर है। इसी को लेकर वल्लभनगर उपखंड मुख्यालय में पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत एवं स्थानीय निवासियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से किए गए बंद के दौरान थाना अधिकारी द्वारा पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत के साथ अभद्र एवं संवेदनशील व्यवहार किया गया। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि स्थानीय थाना अधिकारी द्वारा एक जनप्रतिनिधि के साथ किए गए अभद्र एवं असंवेदनशील व्यवहार ना केवल एक जनप्रतिनिधि का अपमान है बल्कि आमजन की भावनाओं को भी आहत करने वाला है। इसी को लेकर आज प्रातः 11 बजे उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधीश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन देकर संबंधित थाना अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग करी।
विरोध प्रदर्शन के बाद उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने मीडिया को अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि प्रशासन और आमजन के बीच की कड़ी है, अगर उनके साथ ही ऐसा बर्ताव होगा तो आमजन का क्या होगा? एक जनप्रतिनिधि प्रशासन और आमजन के बीच एक सेतु का काम करता है, जिससे कि आमजन की छोटी से छोटी परेशानियां को प्रशासन तक पहुंचा कर उसका समाधान किया जा सके। लेकिन पर्ची सरकार के कुराज में अगर जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा असंवेदनशील व्यवहार होगा तो आमजन को प्रशासन से क्या उम्मीद होगी? इसीलिए जिला प्रशासन से हम मांग करते है कि दोषी थाना अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए जिससे कि आमजन में प्रशासन को लेकर हो रहे असंतोष को खत्म किया जा सके और इससे पूरे जिले में संदेश भी जाए ताकि भविष्य में कोई भी प्रशासन या अधिकारी जनप्रतिनिधि के साथ असंवेदनशील व्यवहार नहीं करे।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता किसी भी सूरत में जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस प्रशासन के ऐसे असंवेदनशील व्यवहार को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा। लगभग पंद्रह दिन पहले वल्लभनगर उपखंड मुख्यालय में शीतला माता जी मंदिर में लाखों की चोरी हो गई, स्थानीय पुलिस अभी तक उसका कोई सुराग तक नहीं लगा पाई। और संपूर्ण समाज द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण बंद में जनप्रतिनिधि के साथ असंवेदनशील व्यवहार कर मामले में अपनी नाकामी को छुपाना चाहती है। स्थानीय पुलिस प्रशासन इसमें पूरी तरह से विफल रहा है और अपनी इस विफलता को देखने की बजाय एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार कर रहा है यह कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हमने पुलिस अधीक्षक से थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग करी है और जल्द से जल्द चोरी के आरोपियों को पकड़ने की भी मांग करी है।
विरोध प्रदर्शन में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश श्रीमाली, हीरा लाल दरांगी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, पीसीसी सचिव दिनेश श्रीमाली, पूर्व मंत्री असरार अहमद खान, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस संगठन महासचिव अरुण टांक, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दलपत सिंह चुंडावत, ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा, अजय सिंह, ओनार सिंह सिसोदिया, राजेंद्र जैन, खेमराज मीणा, महिला कांग्रेस की हितांशी शर्मा, नजमा मेवाफरोश, कामिनी गुर्जर, शांता प्रिंस, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस महासचिव दिनेश दवे, तीरथ सिंह खरेलिया, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, उदयपुर शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज पालीवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह केलावत, यशवंत चौधरी, निवर्तमान पार्षद शंकर चंदेल, गौरव प्रताप सिंह, देहात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरिराज भाणावत, महासचिव महेश त्रिपाठी, सचिव टीटू सुथार, भानु गुर्जर, चंद्रवीर गुर्जर, लक्ष्मी लाल सोनी, गोपाल सरपोटा, दिनेश औदिच्य, निवर्तमान पार्षद मदन सिंह बाबरवाल, कमल चौधरी, मयंक खमेसरा, श्याम सुंदर गुर्जर, निवर्तमान पार्षद नेहा कुमावत, रेखा डांगी, ऋतुराज मिश्रा, सुरेश सोलंकी, बंसी लाल गवारिया, सत्यनारायण टांक, झाड़ोल प्रधान राधा देवी परमार, महेंद्र डामोर, बबलू टांक, रोहित पालीवाल, राजेश दया, कमलेश पटेल सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!