फतहनगर। उदयपुर सीमेंट मज़दूर संघ के संरक्षक पूर्व राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली के राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरान्त प्रथम बार जे.के.लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड,उदयपुर पधारने पर उदयपुर सीमेंट मज़दूर संघ इंटक द्वारा गर्मजोशी से आत्मीय एवं भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमाली थे और अध्यक्षता यूनिट हेड दीपक शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि कंपनी के एच.आर.हेड आशीष शर्मा,राजस्थान इंटक में महामंत्री नारायण गुर्जर, उपाध्यक्ष खुशबेंद्र कुमावत,कोषाध्यक्ष इंदुशेखर व्यास,कंपनी के आई.आर.उप महाप्रबंधक देवराज सिंह झाला और सभी विभागों के हेड थे। श्रीमाली को फैक्ट्री गेट पर संघ पदाधिकारियों ने फूल माला पहना कर और गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की और उसके उपरान्त ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए समारोह स्थल संघ कार्यालय पहुंचे। श्रीमाली को यूनिट हेड दीपक शर्मा ने गुलदस्ता भेंट कर और आशीष शर्मा और झाला ने ऊपरना पहना कर कंपनी की ओर से स्वागत किया। श्रीमाली को संघ सलाहकार गौतम आमेटा ने तिलक कर मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहना कर, उपाध्यक्ष भीम सिंह राव ने शॉल ओढ़ा कर,महामंत्री हरि सिंह सोलंकी ने श्रीफल भेंट कर व ऊपरना पहना कर और अध्यक्ष मांगी लाल प्रजापत सहित कार्यसमिति पदाधिकारियों,प्रतिनिधियों,श् रमिक साथियों और संविदाकारों ने ऊपरना पहना कर स्वागत किया। यूनिट हेड दीपक शर्मा,माइंस हेड के.पी.सिंह,आशीष शर्मा,देवराज सिंह झाला और नारायण गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमाली के उदयपुर सीमेंट में मजदूर वर्ग से राज्य मंत्री एवं राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष पद पर चार बार निर्विरोध निर्वाचित होने और दो बार विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मूल मंत्र केवल और केवल श्रीमाली की सही नीति एवं नीयत से उद्योग और मजदूरों का भला करना ही है। श्रीमाली ने अपने संबोधन में कहा कि मैं उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड जो अभी जे.के.लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड है में वर्ष 1979 से मजदूर वर्ग में भर्ती हुआ और मुझे प्रदेश एवं देश में मजदूर कर्मचारियों की सेवा करने का सुअवसर मिला और विदेशों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जिसका श्रेय मैं यहां के मजदूरों और प्रबंधन वर्ग को देता हूं जिनका मुझे अपार स्नेह एवं सहयोग मिला जिससे मैं अपने कैरियर को आगे बढ़ाता गया। श्रीमाली ने संघ और श्रमिकों को मार्गदर्शन हेतु सीख दी कि आपको सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए अपने संगठन को मजबूत रखते हुए और ईमानदारी एवं कुशलता से काम करते हुए उद्योग को प्रगति के पथ पर लेजाना होगा जिससे ही आपका भला होना सुनिश्चित होगा। श्रीमाली ने जोश से भरे हुए और आत्मीय स्वागत करने के लिए कार्यसमिति प्रतिनिधियों और श्रमिक साथियों को साधुवाद देते हुए कहा कि मैं सदैव ही आपकी उन्नति के लिए ईमानदारी से अपना फर्ज अदा करता रहूंगा। स्वागत संबोधन संघ सलाहकार गौतम आमेटा ने दिया।कार्यक्रम का संचालन संघ अध्यक्ष मांगी लाल प्रजापत ने किया और धन्यवाद महामंत्री हरिसिंह सोलंकी ने दिया। स्वागत समारोह में संघ कार्यसमिति पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों श्रमिकों,अधिकारियों और संविदाकारों ने भाग लिया।
चौथी बार निर्विरोध इंटक प्रदेशाध्यक्ष बनने पर श्रीमाली का मजदूर संघ ने किया जोरदार स्वागत
