सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में आया छात्रसंघ चुनाव का मुद्दा, 100 से ज्यादा अन्य परिवेदनाओं में कई का मौके पर समाधान

छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे पर बुधवार को मुख्यमंत्री से मिलेंगे सांसद डॉ रावत
-पिछली परिवेदनाओं का समाधान होने पर आभार जताने आए प्रतिनिधिमंडल
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने सोमवार को जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में जन सुनवाई की जिसमें 100 से ज्यादा परिवेदनाएं आई। जनसुनवाई में सलूंबर, सराडा, जयसमंद जगत, सायरा, गोगुंदा, कोटडा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर पहुंचे। पिछली परिवेदनाओं का समाधान होने पर कुछ प्रतिनिधिमंडल सांसद का आभार जताने भी पहुंचे।
जनसुनवाई में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर सांसद से मिला। इस पर सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलेंगे और छात्रों की इस भावना को पूरी मजबूती से उनके सामने रखेंगे। डॉ रावत ने कहा कि वे भी चाहते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए।
विगत सत्र में विश्ववि‌द्यालय परिसर में अनुशासन, शांति एवं शैक्षणिक गतिविधियों का सकारात्मक वातावरण बना रहा है। ऐसे में छात्र संघ चुनावों का आयोजन न केवल सम्भव है, बल्कि यह छात्र समुदाय के लोकतांत्रिक अधिकारों की पुनः स्थापना की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम होगा।
जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जनसमस्याओं से संबंधित थे और इनके साथ व्यक्तिगत स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति से जुडी परिवेदनाएं भी आई। कुछ जागरुक लोग रेलवे व रोडवेज से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आए जिनके संबंध में अधिकारियों से चर्चा की गई। शहर के एक प्रतिनिधिमंडल ने वार्ड 12 चांदपोल बाहर स्थित नागरघाट पर स्थित महादेवजी की मूर्ति को खंडित कर सार्वजनिक मंदिर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि एक निजी व्यवसायी द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को रोका जाना चाहिए, ताकि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हो।
टीएसपी क्षेत्र के खिलाडियों की ओर से भी एक ज्ञापन दिया गया जिसमें टीएसपी क्षेत्र के खिलाडियों के लिए खेल मानदंडों में छूट देने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि टीएसपी क्षेत्रों में संसाधनों व अवसरों की कमी के कारण कई प्रतिभाशाली खिलाडी होने के बावजूद अक्सर उत्कृष्ट खिलाडी नहीं मिल पाते हैं। इस कारण से टीएसपी क्षेत्रों के लिए आरक्षित सीटें पिछली भर्तियों में खाली रह जाती है। इसीलिए टीएसपी क्षेत्र के खिलाडियों के लिए नीति में कुछ संशोधन किया जाना चाहिए। सांसद डॉ रावत ने इस मसले को महत्वपूर्ण बताते हुए समाधान का भरोसा दिलाया। कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम सराडा व और सेमारी उपखंड तहसील में बाबुओं द्वारा सुनवाई नहीं करने की शिकायत की। ग्राम पंचायत कोजावाडा के ग्रामीणों ने ढेलानी गांव से ढकालुआ परेडा तक रोड की स्वीकृति की मांग करते हुए बताया कि विद्यार्थी पांच-छह किलोमीटर तक पैदल स्कूल जा रहे हैं। बावलवाडा के  प्रतिनिधिमंडल ने डाकघर पुराने खंडहर व जीर्ण शीर्ण भवन में चलने की शिकायत की व उप तहसील कार्यालय में खाली कमरे में इसे स्थानांतरित करने की मांग की। साथ ही बावलवाडा से उदयपुर व अहमदाबाद सीधी परिवहन सुविधा शुरु करने तथा एटीएम सुविधा पुनः शुरु करवाने की मांग की। नेशनल हाइवे 927-ए के निर्माण को लेकर भी ग्रामीणों ने परिवाद देकर बताया कि खेरवाडा से गरणवास खंड का कार्य अधूरा होने से ग्रामीण परेशान है। बारिश के समय सडक पर वाहन चलाना जान हथेली पर लेकर चलने जैसा है। भाजपपा सायरा मंडल की ओर से विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ग्राम पंचायत खाटीकमदी, फलासिया के ग्रामीणों ने माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल में चार दीवारी निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने की मांग की। जोगी तालाब निवासी कृष्णमोहन दशोरा ने वैदैहि विहार में सडक निर्माण, रोड लाइट लगवाने तथा सडक के दोनों ओर वृक्षारोपण की मांग की। शहर के पहाडा क्षेत्र में पेयजल का बिना अनुमति व्यावसायिक उपयोग कर टैंकरों से सप्लाई करने की नागरिकों ने शिकायत की। मेगा आवास सोसायटी रकमपुरा की रेखा वर्मा ने आवास योजना में कई प्रकार की समस्याओं की ओर ध्यान इंगित किया और बताया कि 2019 से आज तक किसी समस्या का यूएडी की ओर से समाधान नहीं किया गया।
आभार जताया: सेक्टर 4 निवासी भगवतसिंह भाटी व प्रतिनिधिमंडल ने 33 केवी विद्युत लाइन की अंडर ग्राउंड को लेकर पिछली जनसुनवाई में मांग की थी। इसकी प्रक्रिया शुरु हो जाने पर प्रतिनिधिमंडल ने आज सांसद डॉ रावत का आभार जताया और कहा कि राजनेता इसी तरह काम करते रहे तो भारत पुनः सोने की चिडिया और 10 वर्ष में अमेरिका से भी कई गुना आगे हो जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!