चार आरोपी गिरफ्तार, फरार मुख्य आरोपी मोनू राठौर व उसके साथी अंगुरिया भील पर 5-5 हजार का इनाम घोषित
जयपुर 3 मई। झालरापाटन पुलिस ने गुरुवार 01 मई की रात नगर पालिका चेयरमैन के पति मनीष चांदवाड के साथ मारपीट कर 5 लाख रूपये की फिरौती मांगने व 5 हजार रूपये लूट कर ले जाने की घटना में शामिल अनुरागसिह उर्फ मोनू बना पुत्र भैरू सिह (28) निवासी झालावाड, कलाम खॉन पुत्र चॉद खान व सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू राठौर पुत्र दुलीचन्द निवासी बरडी का चबूतरा झालरापाटन एवं विवेक उर्फ विक्की मेवाड़ा पुत्र जगदीश निवासी कायस्त मोहल्ला झालावाड को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ मोनू सूटर पुत्र दुलीचन्द राठौर निवासी बरडी का चबुतरा एवं लेखराज उर्फ अंगुरिया भील पुत्र गोविन्द भील निवासी मुण्डेरी थाना कोतवाली की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि शुक्रवार को मनीष चांदवाड ने रिपोर्ट दी थी कि रात को वह अपने दोस्त धर्मेंद्र सेठी की दुकान से घर लौट रहा था रास्ते मे करीब 9.30 बजे कसेरा बाजार में दो बाइक पर 6 लोग आये जो हथियारो से लेस थे। उन्होंने बाइक आगे लगाकर रास्ता रोक दिया। एक बाइक से उतरे मोनू राठौर व उसके दो अन्य साथियो ने उसे पकड लिया। मोनू के हाथ में पिस्टल थी। जिसने पिस्टल दायी कनपटी पर लगा 5 लाख रुपये की मांग की।
मोनू राठौर व उसके अन्य साथीयो ने उसके साथ मारपीट की और कुर्ते की जेब में रखे 5000 रुपये निकाल लिये। मोनू ने उससे कहा 5 लाख नहीं दिये तो जान से मार देंगे।
वारदात का तरीका-
मोनू राठौर उर्फ मोनू शूटर ने करीब एक महीने पहले नगर पालिका चैयरमेन के पति मनीष चॉदवाड के साथ घटना को अन्जाम देने के लिये अनुराग सिह उर्फ मोनू राजपूत से दो विश्वासपात्र व्यक्ति मंगवा कर घटना से पहले कलाम की टाल पर योजना बनाई थी। कस्बा झालरापाटन मे मनीष चॉदवाड की तलाश करने मे मोनू शूटर ने अपने भाई सुरेन्द्र उर्फ सोनू की मदद लेकर कसारा बाजार मे मनीष चॉदवाड के साथ घटना कारीत की। जिसमे कलाम खान ने अपराध की योजना बनाने व मोटरसाईकिल से छोडने में मदद की। मोनू राठौर द्वारा उक्त घटना क्यो करवायी है के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएचओ हरलाल, एएसआई बिहारीलाल, बने सिह, राजेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल सीताराम, मनोज, चम्पालाल व कांस्टेबल संदीप कुमार, श्यामलाल, चन्द्रमुकेश, सुरज कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, पवन कुमार, मुकेश जांगिड व सुरेश विश्नोई एवं सहयोगी टीम में थाना सदर के एसआई रामस्वरूप मय हेड कांस्टेबल गौतमचन्द व मांगीलाल शामिल थे।