तेजा दशमी पर निकली विशाल रैली, समारोहपूर्वक हुआ आयोजन

फतहनगर। तेजा दशमी के अवसर पर मंगलवार को बड़गांव के मुख्य चौराहे बड़गांव कांटा पर तेजाजी महाराज के स्थान पर पहुँच लोगों ने आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस स्थान पर आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तेजा दशमी की रैली में आए लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा धोती,कुर्ता और साफा बांधकर एवं महिलाएँ पैदल गीत गाती हुई डीजे पर नाचती, तेजाजी महाराज के जयकारे लगाते पहुंची। कार्यक्रम में बड़गांव, उदाखेड़ा, मन्ना खेड़ा, छपरा, अघोरिया आदि गांवों से खासी तादाद में लोग पहुंचे। आयोजकों ने  चौराहे के चारों ओर स्वागत द्वार लगवाएं I आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से स्थल को सजाया I इस दौरान मावली विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल, रोशन लाल सुथार,कैलाश चंद्र गाडरी, जीवन सिंह राव, मधुसूदन पारीक, मोहनलाल जाट ने कार्यक्रम में शिरकत की ।  मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, प्रधान नरेन्द्र चण्डालिया,लव पुरोहित,मोहनलाल जाट भी कार्यक्रम में पहुंचे। बड़गांव में तेजाजी के स्थान पर गत वर्ष सांसद चंद्रप्रकाश जोशी के द्वारा मास्क लाइट लगाने की घोषणा की थी।  लाइट लगने पर ग्राम वासियों व समाज जनों ने हर्ष व्यक्त किया।  31 फीट ऊंची लाइट जिस पर 6 मास्क लाइटें लगी हुई है। कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए बड़गांव के प्रत्येक व्यक्ति ने अपना सहयोग  दिया।  युवाओं में खासा जोश देखने को मिला। आतिशबाजी के मध्य करतब आकर्षण का केंद्र रहे।  रैली में आए 11 घोड़ों ने भी अपने करतब दिखाए। बाद में महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!