लेह में होगा प्रथम सिंधु महाकुंभ, राजस्थान से 500 यात्री जाएंगे

हिमालय परिवार का आयोजन
उदयपुर 10 अक्टूबर। अखिल भारतीय हिमालय परिवार संस्था द्वारा राष्ट्रीय महत्व की 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा के दौरान सिंधु नदी उद्गम स्थल लेह में प्रथम महाकुंभ की शुरुआत की जाएगी।
विश्व संवाद केंद्र में आयोजित हिमालय परिवार उदयपुर इकाई की बैठक में प्रदेश महामंत्री अरविंद जारोली ने यह जानकारी देते हुए बताया, कि यह यात्रा 17 से 30 जून 2026 तक आयोजित इस यात्रा का शुल्क मात्र 30 हजार रुपए होगा ,जिस पर राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी । सब्सिडी के विविध संदर्भों पर गहराई से विचार विमर्श किया गया ।
चित्तौड़ प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुशील निंबार्क ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लिए हिमालय की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण हैं कि हिमालय देश को न सिर्फ भौगोलिक , सांस्कृतिक, आध्यात्मिक बल्कि सामरिक रूप से देश को सुरक्षा और संरक्षण देता है। संघ के वरिष्ठ प्रचारक और हिमालय परिवार के संरक्षक माननीय इंद्रेश कुमार के दिग्दर्शन में हिमालय परिवार पूरी शक्ति सामर्थ्य से लगा हुआ है। इस राष्ट्रीय यात्रा और महाकुंभ में उदयपुर से 200 यात्री एवं राजस्थान से 500 यात्री भागीदारी कर सकेंगे। इन सभी को राज्य सरकार की तरफ से  सब्सिडी दी जाएगी। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रमन कुमार सूद, जिला अध्यक्ष अशोक सारस्वत ने कहा कि शीघ्र ही उदयपुर जिले की नवीन कार्यकारिणी घोषित की जाएगी तथा राष्ट्र जागरण ओर सामाजिक चेतना के साथ पर्यावरण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली इस यात्रा से समाज के प्रत्येक नागरिक का जुड़ाव बने ऐसा प्रयास किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!