उदयपुर. उदयन शालिनी फेलोशिप ,उदयपुर का प्रथम अधिष्ठापन समारोह 5 नवम्बर को विद्या भवन ओडेटोरियम, देवाली के प्रांगण में संपन्न हुआ। उदयन केयर संस्थान द्वारा संचालित उदयन शालिनी फेलोशिप के प्रथम बैच (सत्र-2023-24) का शुभारंभ मुख्य अतिथि उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल एवं विशिष्ट अतिथि आयुक्त, देवस्थान विभाग प्रज्ञा केवलरमाणि,अंजली हेगड़े ,कार्यकारी निदेशिका,उदयन केयर),
रुकमणि हल्दिया,संयोजिका, उदयन शालिनी फेलोशिप के सानिध्य में संपन्न हुआ। उदयन केयर द्वारा 30 वर्षो से संचालित इस कड़ी में उदयपुर 34 वां चेप्टर हैं। नव सृजित उदयन शालिनी फैलोशिप प्रथम बैच के लिए कोर कमेटी मेंबर्स की उपस्थिति में 45 बालिकाओं को छात्रवृत्ति का चेक प्रदान किया गया ।उदयन शालिनी फैलोशिप प्रोग्राम में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 11वीं कक्षा (कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय) दसवीं में 60% से अधिक अंक हो ,उन आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को 5 वर्षों तक इस कार्यक्रम के द्वारा फेलोशिप दी जाती है। कलेक्टर द्वारा बालिकाओं को शपथ दिलाई गई। प्रज्ञा केवलरमानी ने प्रेरणादायक उद्बोधन से छात्राओं का हौसला बढ़ाया ।कार्यक्रम में बालिकाएं अपने अभिभावक के साथ उपस्थिति रही। शोभा करवा द्वारा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शोभा करवा, मृदुला शर्मा, मिनाक्षी जैन(कोर कमेटी मेंबर्स) के साथ स्टाफ सदस्य सीनियर असिस्टेंट मैनेजर अंजू चौधरी ,गरिमा शर्मा कार्डिनेटर जयपुर,उपस्थित रहे। अंजना व्यास, प्रोग्राम कार्डिनेटर,ने आभार व्यक्त किया ।