उदश्पुर। उदयपुर की महिलाओं के हुनर, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता को मंच देने वाला भव्य आयोजन “स्वयं सिद्धा 2025” आज से प्रारंभ हो रहा है।
इस आयोजन का उद्घाटन उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक  फूलसिंह मीणा, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा केवल रमणी, लघु उद्योग भारती राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, और प्रांत अध्यक्ष श्री महेश हुरकट द्वारा किया जाएगा।  यह तीन दिवसीय आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक शुभ केसर गार्डन, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगा।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई, उदयपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वावलंबन और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त प्रयास है।
इसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष की 101 महिला उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगी, जिनमें प्रमुख रूप से हस्तशिल्प, हैंडमेड उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, ज्वेलरी, होम डेकोर और अन्य क्रिएटिव आइटम्स शामिल होंगे। साथ ही कौशल विकास कार्यशालाएं (स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप्स) भी आयोजित की जाएंगी, जो नई उद्यमी महिलाओं को प्रेरणा और प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
यह आयोजन न केवल व्यापारिक अवसरों का मंच बनेगा, बल्कि नेटवर्किंग, ग्रोथ सेशंस और प्रेरणादायक सत्रों के माध्यम से महिलाओं के लिए नए मार्ग भी खोलेगा।
उदयपुर के नागरिकों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महिलाओं के इस आत्मनिर्भरता उत्सव का हिस्सा बनें और “आत्मनिर्भर नारी आत्मनिर्भर भारत” के अभियान को सशक्त बनाएं।
उदयपुर में गूंजेगा ‘स्वयं सिद्धा’ का उत्सव महिलाओं की प्रतिभा, हुनर और आत्मनिर्भरता का संगम
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                