परिवार हॉस्पिटल में था, चोरों ने किया ज्वेलरी और 3.5 लाख कैश गायब

उदयपुर, 7 दिसंबर : प्रतापनगर थाना क्षेत्र के डांगियों की पंचोली गांव में शनिवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। घर के मुखिया की तबीयत खराब होने के कारण पूरा परिवार पिछले कई दिनों से अस्पताल में रुका हुआ था। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने सूने मकान में धावा बोला और लाखों रुपयों का सामान पार कर दिया।

परिवार के लौटने पर जो दृश्य सामने आया, उसने सभी को हैरान कर दिया। घर के मुख्य दरवाजे से लेकर तीन कमरों के ताले टूटे मिले। अलमारियां बिखरी पड़ी थीं और ज्वेलरी व नकदी दोनों गायब थे। घर की बेटी भावना वसीटा ने पुलिस को बताया कि अलमारी में रखी लगभग 10 तोला सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन, करीब 1 किलो चांदी के आभूषण और लगभग 3.5 लाख रुपए नकद चोरी हो चुके थे।

गोपाल वसीटा की तबीयत कई दिनों से खराब है, जिसकी वजह से वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार के सभी सदस्य लगातार वहीं मौजूद थे, इस वजह से घर पूरी तरह खाली था। रविवार सुबह जब बेटी देखने आई तो चोरी का खुलासा हुआ।

सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घर का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद एफएसएल टीम ने फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की गतिविधि का कोई सुराग मिल सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी बेहद सुनियोजित लग रही है और चोरों ने घर की स्थिति भांपकर वारदात को अंजाम दिया। जांच टीमें गांव में मौजूद संदिग्धों, पूर्व अपराधियों और हाल ही में देखे गए बाहरी लोगों पर भी नजर रख रही हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!