शिविरों में मिला सामाजिक सुरक्षा का संबल, खिल उठे चेहरे

पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा
टीएडी मंत्री ने किया शिविरों का अवलोकन
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी पहुंचे शिविरों में
उदयपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर मनाए जा रहे पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े में आमजन को हर तरह का संबल प्राप्त हो रहा है। अभियान के तहत आयोजित शिविरों में जहां एक तरफ बरसों से लंबित राजस्व प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से वचित पात्र लोगों को भी हाथों हाथ मिल रहा है। आर्थिक संबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल रहे हैं।

अभियान के तहत शुक्रवार को गिर्वा ब्लॉक में बारापाल, अमरपुरा व जावर, कुराबड़ में कुराबड व रामज, बड़गांव में चीरवा व लोसिंग, मावली में लोपडा व बडियार, घासा में चंदेसरा व थामला, वल्लभनगर में धामनिया व तारावट, भीण्डर में वाना व  बरोडिया, गोगुन्दा में पडावलीकला व पडावलीखूर्द, सायरा में पालीदाणा व पुनावली, झाडोल में गोराणा, देवास व ढढावली, फलासिया में धरावण व अंबावी, खेरवाड़ा में सारोली व हिका, नयागांव में देमत व बलीचा, ऋषभदेव में पानवा, निचला माण्डवा व नलापीपला तथा कोटड़ा में खाम, मेरपुर, तिलोई, पावटीकला व पीपला में शिविर आयोजित हुए। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।

जनप्रतिनिधि भी निभा रहे सहभागिता
अभियान के तहत आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों की ओर से भी लगातार सहभागिता निभाई जा रही हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को पंचायत समिति फलासिया की ग्राम पंचायत धरावण व अम्बावी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। आमजन को संबोधित करते हुए श्री खराड़ी ने शिविर में सरकार की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए जन समुदाय को जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्र की बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। विकास अधिकारी प्रताप सिंह मिणा ने बताया कि शिविर में धनकीबाई / स्व. हिरालाल निवासी लधुनी (घरावण) ने विधवा पेंशन के लिए परिवेदना दी। इसमें बताया कि एक वर्ष पूर्व पति की मृत्यु हो गई, इसके बाद से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर हाथों हाथ ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करवाकर वृद्धावस्था पेंशन पीपीओ जारी किया। केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी ने लाभार्थी को पेंशन स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान की। धनकी ने सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। वहीं अम्बावी में कन्हैयालाल पिता फुलाराम खोखरिया के आवास पूर्ण होने पर तृतीय किश्त की राशि दिलवाई गई। लाभार्थी ने मुख्यमत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी का आभार व्यक्त किया गया।
इसी प्रकार चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने बड़गांव ब्लॉक के चीरवा में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टाल्स का निरीक्षण कर शिविर में प्रदत्त सेवाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। ग्रामीणों को जागरूक रहते हुए योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। सांसद श्री जोशी ने शिविर में लाभ वितरण भी किया।

शनिवार को यहां होंगे शिविर
अभियान के तहत शनिवार को नगरपालिका फतहनगर सनवाड, भीण्डर में बग्गड व भोपाखेडा, गोगुन्दा में अम्बावा, पाडलो का चौरा, सायरा में पानेर व ढुण्डी, झाडोल में अडोल, ब्राह्मणों का खैरवाडा व चन्दवास, फलासिया में डैया , कवेल व अम्बावासा, खेरवाड़ा में सुलई व बावलवाड़ा, नयागांव में घाटी व हर्षावाडा, ऋषभदेव में कल्याणपुर, भरदा व कानुवाडा तथा कोटड़ा में घाटा, गोगरूद्व , पालछा, बेकरिया व क्यारी में शिविर होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!