उदयपुर। राजकीय वृद्धाश्रम, बलीचा में रह रहे बुजुर्ग आवासियों को बस द्वारा पिकनिक पर ले जाया गया। 25 बुजुर्गों को फतेहसागर ले जाया गया, वहाँ स्थित गार्डन में वृद्धजनों ने विभिन्न मनोरंजन गेम्स का आनन्द लिया तथा बुजुर्गों को उनकी पसंद अनुसार चाट, गोलगप्पे आदि खिलाए गए।
वृद्धाश्रम निवासी वयोवृद्ध श्रीमती ज्ञानी बाई ने बताया कि बरसात के मौसम में पिकनिक बहुत वर्षों बाद मनाई है। बचपन की याद दिला दी वहीं दूसरे आवासियों ने भी इस हेतु सहमती जताई, दूसरे बुजुर्ग जो बाहर से आए हुए हैं, उन्होंने भी कहा कि जैसा हमें आने से पूर्व तारा संस्थान के बारे में बताया था, वो हमें प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दिया।
इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री गिरिश जी भटनागर (संयुक्त निदेशक) का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद। वृद्धजनों ने बताया कि तारा संस्थान प्रतिमाह कहीं न कहीं घुमाने ले जाते हैं, उससे हम अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं।
तारा संस्थान की ओर से शैलेश बक्षी, कैलाश मेनारिया, बंशी लाल जी और सुरेश जाट भी गए।
