जिला कलक्टर ने फसल खराबे की स्थिति का लिया जायजा, किसानों से किया संवाद

उदयपुर, 13 मार्च। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के तहत जिले के सराड़ा उपखंड क्षेत्र का दौरा किया और कई गांवों में ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे की वस्तुस्थिति देखकर किसानों से संवाद किया। कलक्टर ने सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र नाल हल्कार के मेघात फला के साथ डेकली, कातनवाड़ा, अम्बाला गांवों में खेतों में पहुंच कर मौका देखा व किसानों से फसल खराबे की स्थिति जानी। उन्होंने इस विजिट के दौरान मौजूद संयुक्त निदेशक माधोसिंह चंपावत व अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए किसानों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों से चर्चा
विजिट के दौरान जिला कलक्टर ने क्षेत्र के स्कूली बच्चो से भी बातचीत की। उन्होंने गांव के बच्चों से पढ़ाई व स्कूल की स्थिति के बारे में जाना और विद्यालय में शि़क्षा के साथ दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में भी पूछा। कलक्टर ने इन बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
महिलाओं से चिरंजीवी योजना पर चर्चा
कलक्टर ने स्थानीय महिलाओं से चिरंजीवी योजना के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए यह योजना चलाई है, महिलाओं की भूमिका घर-परिवार में बहुत अहम है और उनका दायित्व है कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और जरूरतमंद को इसका लाभ दिलाएं। इसके साथ ही उन्होंने महिला सशक्तिरण के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया और ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की जानकारी देते हुए इनके माध्यम से स्वयं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
खेरकी तालाब की दशा सुधारें
कलक्टर अपने दौरे के तहत ग्रामीणों के आग्रह पर उपेक्षित पड़े खेरकी तालाब पहुंचे, जहां तालाब की बदहाल स्थिति व पानी के रिसाव का भी अवलोकन किया। उन्होंने मौके से ही सराड़ा विकास अधिकारी को फोन कर तालाब की स्थिति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि तालाब की स्थिति शीघ्र सुधारते हुए स्थानीय लोगों को राहत प्रदान करें। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में दिए निर्देश
कलेक्टर ने सराड़ा पंचायत समिति सभागार में राजस्व विभाग के सभी कार्मिकों आरआई, पटवारी तथा कृषि विभाग के कार्मिकों के साथ फसल खराबे बैठक ली। उन्होंने क्षेत्र में फसल खराबे की वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे पीडि़तों को समय पर सहायता मिल सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!