उदयपुर। शहर की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करने के उद्देश्य से, स्थानीय संगीत संस्था ‘सुरों की मंडली’ ने उदयपुर में संगीत संग्रहालय स्थापित करने की मांग की है।
संगठन ने इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को ईमेल और पत्र के माध्यम से संदेश भेजा है।
‘सुरों की मंडली’ ने अपने संदेश में कहा कि उदयपुर की कला और संगीत की समृद्ध विरासत को देखते हुए यहाँ एक ऐसा केंद्र होना अनिवार्य है जो न सिर्फ इतिहास को संरक्षित करे, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को भी प्रेरित करे।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह मांग पहले भी सरकार के सामने रखी गई थी और उस समय उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परियोजना को जल्द ही मंज़ूरी देगी। मुकेश माधवानी ने जानकारी देते हुए कहा, आज ‘सुरों की मंडली’ परिवार से देशभर में करीब 1000 लोग जुड़े हुए हैं। यह हम सभी की साझा आकांक्षा है कि उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना हो।
