उदयपुर, 30 जुलाई। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की स्वर साम्राट मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि पर “एक शाम मोहम्मद रफ़ी के नाम” शीर्षक से एक विशेष संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन 31 जुलाई को किया जाएगा।
यह आयोजन शहर की संगीत संस्था सुरों की मंडली द्वारा मधुश्री ऑडिटोरियम (जुडियो शोरूम के ऊपर, अशोका पैलेस, शोभागपुरा) में शाम 3 से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक कैलाश केवलिया ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के सदस्य स्वरांजलि अर्पित करेंगे।
वहीं, संस्थापक मुकेश माधवानी ने जानकारी दी कि गायकों के लिए प्रशिक्षण एवं कराओके रिहर्सल सत्र बीते दिनों रोज़ाना शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में दिलीप जैन, मुकेश शर्मा (पूर्व पार्षद), चेतना जैन, नारायण लाल लोहार, कमल मेहता व पवन शर्मा सह-संयोजक के रूप में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
आयोजकों ने उदयपुर के समस्त संगीत प्रेमियों से इस सुरमयी संध्या में सम्मिलित होकर आयोजन को गरिमामय बनाने की अपील की है।