देश भर के दसवीं से बारहवी तक के छात्र छात्राए विद्यालय के माध्यम से ले सकेंगे निःशुल्क प्रवेश
मिताली इवेंट्स की अनूठी पहल : अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता
देश भर के विद्यालयों को सांस्कृतिक नृत्य के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मिताली इवेंट्स उदयपुर की ओर से आगामी 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर नेशन ग्रूव अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । ये जानकारी मिताली इवेंट्स की फाउंडर डिंपल बाबेल ने देते हुए बताया । भारतीय संस्कृति व देश भक्ति के जज्बे को नृत्य प्रतियोगिता के तौर पर आयोजित कर भारतीय मूल्यों के प्रति भावी पीढ़ी में निष्ठा पैदा करना ही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है । डिंपल बाबेल ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी विद्यालय निःशुल्क प्रवेश ले सकेंगे । प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रत्येक विद्यालय को दसवी से बारहवी के छात्र- छात्राओ द्वारा आवेदन कर दिनांक 30 जून 2024 तक दो मिनिट की देश भक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य की वीडियो भेजनी होगी । प्रथम चरण के प्राप्त वीडियोस में से टॉप 15 का बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों के निर्णायकत्व में दिनांक 14 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे फिनाले में पाँच मिनिट के देश भक्ति गीत पर सामूहिक नृत्य की लाइव प्रस्तुति देनी होगी । प्रतियोगिता में प्रथम रहे विद्यालय को 51000 रुपये व सेलिब्रिटी जूरी के साथ डिनर, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यालय को 31000 , तृतीय स्थान पर विजयी रहने वाले विद्यालय को 21000 की राशि व अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डिंपल बाबेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फिनाले में देश के प्रसिद्ध संतों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा ।
