नीलकंठ पुल पर बाइक और चप्पलें मिलीं, दोस्त को भेजे आखिरी मैसेज ने बढ़ाई चिंता
डूंगरपुर, 2 सितंबर। जिले के चितरी इलाके में माही नदी के नीलकंठ-सिलोही पुल पर 21 वर्षीय हिमांशु पाटीदार लापता हो गया। सोमवार को उसका जन्मदिन था। अगले ही दिन वह अचानक घर से निकला और शाम तक उसकी बाइक और चप्पलें पुल पर मिलीं। तब से सिविल डिफेंस और गोताखोर लगातार 18 घंटे से उसकी तलाश कर रहे हैं। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के अनुसार, हिमांशु ने पुल पर बाइक रोकने के बाद अपने दोस्त को 28 और 11 सेकंड के दो ऑडियो मैसेज भेजे। उसमें उसने गाड़ी की चाबी वहीं लगी होने की बात कही और घरवालों को बताने के लिए कहा कि “किसी का दोष नहीं, यह मेरा फैसला है।” दोस्त ने तुरंत उसके घर जाकर परिजनों को सूचना दी।
घर से 7 किलोमीटर दूर मिली बाइक : हिमांशु अपने मामा के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसका मामा वांडरवेड गांव में रहते हैं, जो घर से 8 किमी दूर है। रास्ते में पड़ने वाली माही नदी के पुल पर उसकी बाइक और चप्पलें मिलीं। यहां से मामा का गांव सिर्फ 1 किमी दूर है। हिमांशु के पिता मोहन पाटीदार मुंबई में होटल में काम करते हैं और कुछ दिन पहले ही छुट्टियों पर गांव आए थे। बड़ा भाई जिग्नेश पाटीदार कुवैत में नौकरी करता है। मां हेमा पाटीदार गृहिणी हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में मातम पसरा है।
गांव में चर्चाओं का दौर : हिमांशु सागवाड़ा कॉलेज में बी.ए. अंतिम वर्ष का छात्र था। पढ़ाई और करियर को लेकर वह गंभीर था। अचानक उसकी लापता होने की घटना से गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि “यह उम्र तो सपने संवारने की थी, न कि जिंदगी से हार मानने की।” पुलिस और गोताखोर लगातार माही नदी की गहराइयों में तलाश कर रहे हैं। मंगलवार देर रात तक खोज जारी रही लेकिन सफलता नहीं मिली।