ब्लॉक अध्यक्षगण एसआईआर प्रक्रिया में जारी नई ड्राफ्ट सूची का गहनता से अध्ययन कर जमीनी स्तर पर उसकी जांच करे और प्रतिदिन बीएलए से संपर्क कर उसकी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कार्यालय को दे – रघुवीर सिंह मीणा 

एसआईआर प्रक्रिया के अगले चरण, जन-जागरण अभियान को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न
उदयपुर। 26 दिसंबर। राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा हो रही एसआईआर प्रक्रिया के अगले चरण (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत) की मतदाता सूची एवं नए ड्राफ्ट को लेकर आज उदयपुर देहात जिला कांग्रेस के सूरजपोल स्थित कार्यालय पर एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्षगण एवं प्रक्रिया को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लगाए गए प्रभारी एवं सह प्रभारियों की अति आवश्यक बैठक ली। बैठक में मीणा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षगण से अब तक एसआईआर प्रक्रिया में अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं की सूची को लेकर किए गए कार्य की समीक्षा करी। साथ ही नए ड्राफ्ट सूची को लेकर भी ब्लॉक अध्यक्ष के साथ विस्तृत चर्चा करी।
बैठक में मीणा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षगण को निर्देशित किया कि वो अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत (ASD) सूची को बूथ स्तर तक देखे और कही भी इसमें कोई कमी या गलती दिखे तो तुरंत देहात जिला कांग्रेस कमेटी को अवगत करवाएं जिससे कि निर्वाचन विभाग से मिलकर त्रुटि का समाधान करवा जा सके। साथ ही नए ड्राफ्ट में बूथ स्तर तक बीएलए के साथ ड्राफ्ट सूची साझा कर उसमें सभी मतदाताओं के नाम सही जुड़े या नहीं इसकी गहनता के साथ जांच करे।
मीणा ने इस प्रक्रिया में ब्लॉक एवं मंडल अध्यक्षगण को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित तय सीमा में नए ड्राफ्ट सूची की जांच करे और कमी पाई जाए तो तुरंत देहात जिला कांग्रेस कमेटी को अवगत करवाएं। ताकि कोई भी सही मतदाता नए ड्राफ्ट में आने से वंचित ना रह जाए और कोई भी बोगस मतदाता का नाम नई ड्राफ्ट सूची में ना हो। इस विषय की गंभीरता को लेकर मीणा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षगण एवं प्रभारी तथा सह प्रभारी को प्रतिदिन अपने कार्य की रिपोर्ट देने को भी कहा।
साथ ही मीणा ने कल दिनांक 27 दिसंबर, 2025 से पीसीसी निर्देशानुसार हो रहे जन-जागरण अभियान को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी।
बैठक में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या, पीसीसी सदस्य राम लाल गायरी, नवल सिंह चुंडावत,अर्जुन लाल मेनारिया, अमर सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चदाणा, दिनेश मीणा, रायसा राम खैर, कौशल नागदा, प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, मोहब्बत सिंह राणावत, दिनेश औदिच्य, जमना लाल शर्मा, ललित गुर्जर, शिव लाल गुर्जर, गणेश लाल मेघवाल, फारुख कुरैशी, लक्ष्मी लाल सोनी, गोपाल सरपटा सहित कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!