पन्यास प्रवर समर्पितरत्न व निरागरत्न का धूमधाम से हुआ मंगल प्रवेश

उदयपुर, 15 जुलाई। वीरों एवं पुण्यप्रतापी भूमि लेकसिटी में श्री मूर्तिपूजक श्रीसंघ में वर्षावास के लिए पन्यास प्रवर समर्पितरत्न विजय जी म.सा. एवं पन्यास प्रवर निरागरत्न विजय जी म.सा. आदि ठाणा का सोमवार को गाजे-बाजे के साथ चतुर्विध संघ के साथ नगर प्रवेश किया। इस अवसर पर पंन्यास प्रवर ने चातुर्मास के दौरान श्रावक-श्राविकाओं को तीन संकल्प कराए। सभी ने अपने दोनों हाथ ऊपर कर संकल्प धारण किया।
चातुर्मास संयोजक हेमंत सिंघवी ने बताया कि सोमवार को प्रातः भावी प्रथम तीर्थंकर पद्मनाभ स्वामी (चौगान मंदिर) से चतुर्विध संघ के साथ गाजे-बाजे पन्यास प्रवर समर्पितरत्न विजय जी आदि ठाणा-6 मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन में चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश किया। पन्यास प्रवर समर्पितरत्न विजय जी एवं पन्यास प्रवर निरागरत्न विजय जी आदि ठाणा-6 एवं साध्वी कीर्तिरेखाश्री जी आदि ठाणा-13 के साथ प्रातः सवा 9 बजे गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। सबसे आगे जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ का नीति नवयुवक मंडल का बैंड मधुर स्वर लहरियां बिखेरता हुआ चल रहा था। सबसे पीछे साध्वी कीर्तिरेखाश्री जी के साथ सैंकड़ों श्राविकाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। बैंड के पश्चात संघ अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र हिरण, उपाध्यक्ष ताराचंद पोरवाल, कोषाध्यक्ष राजेश जवेरिया, चातुर्मास संयोजक अभिषेक हुमड़, रवि मुर्डिया, महासभा के अध्यक्ष तेज सिंह बोल्या सहित समाज एवं विभिन्न समाजों के पदाधिकारीगण के साथ सैंकड़ों श्रावकों के साथ पन्यास प्रवर आदि ठाणा के साथ चल रहे थे। मार्ग में जगह-जगह समाजजनों ने चावल के गहुलिये बनाकर पन्यास प्रवर का अभिवादन किया। आराधना भवन पहुंचने पर आराधना महिला मंडल की बहनों ने मंडल अध्यक्षा डॉ. प्रीतू चेलावत के सानिध्य में पन्यास प्रवर का कलश वंदन कर चातुर्मास के लिए आराधना भवन में मंगल प्रवेश कराया। जैसे साधु-साध्वियों ने आराधना भवन में प्रवेश किया चहुंओर जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो गया। इस अवसर पर पाईप कॉर्पोरेशन गु्रप के यशवंत पोरवाल की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ। समारोह का आरम्भ विभिन्न महिला मंडल की बहनों ने स्वागत गीत के साथ पन्यास प्रवर एवं साध्वीश्री का स्वागत वंदन किया। इस दौरान पन्यास प्रवर ने चातुर्मास के दौरान तीन संकल्प कराए जिनमें जिनवाणी का श्रवण, सुपात्रदान एवं साधु-साध्वियों के दर्शन-वंदन करें, सभी श्रावक-श्राविकाओं ने दोनों हाथ ऊठाकर संकल्प ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश नागौरी ने किया। इस दैरान संगीतकार दिवांश मेहता एवं टीम ने संगीतमय स्तवन से समां बांध दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!