उदयपुर। सिन्धी समाज के परम पूज्य सन्त साईं साबूराम साहिब की 52वीं तीन दिवसीय बरसी का शुभारंभ आज भूपालपुरा स्थित दरबार में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से हुआ।
दरबार के वर्तमान गद्दीनशीन स्वामी रामचन्द्र (राम भाई साहब) के सानिध्य में हुए इस आयोजन का शुभारंभ भक्तिमय सत्संग से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बरसी के अवसर पर उदयपुर के अलावा जयपुर, कोटा, अजमेर, इंदौर, अहमदाबाद, वेरागढ़ सहित अनेक शहरों से पधारे भक्तों ने सत्संग का आनंद उठाया और संत साईं साबूराम साहिब के उपदेशों को आत्मसात किया।
कार्यक्रम के दौरान वातावरण ‘साईं नाम’ से गूंज उठा। भजन-संकीर्तन के बीच श्रद्धालुओं ने गुरुचरणों में नमन किया और समाज में प्रेम, एकता और सेवा भाव के संदेश को अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर की जानकारी दरबार के करण मटिया ने दी।
