उदयपुर, 13 सितम्बर : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक किराएदार की हत्या के बाद राजपूत समाज और करणी सेना के सदस्यों ने एमबी अस्पताल मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन किया। मृतक नरपत सिंह (30), सायरा निवासी, के परिवार के लोग और समाज के प्रतिनिधि पोस्टमार्टम नहीं करवाने का निर्णय लिया और कहा कि उनकी मांगे पूरी किए बिना वे शांत नहीं होंगे।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और न्याय सुनिश्चित करना है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन सिंह सेंदवाड़ा ने कहा कि परिवार को 51 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले और उसका इलाज सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग भी की।
प्रदर्शन में शामिल लोग एमबी अस्पताल मॉर्च्युरी में बैठे रहकर अपनी मांगों पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। प्रदर्शन में परिवारजन, समाज के प्रतिनिधि और करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल हैं।
स्थानीय पुलिस और अस्पताल प्रशासन प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने कहा कि वारदात की जांच जारी है और सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन तत्काल कदम उठाए और मृतक परिवार के न्याय की गारंटी दे।
इस प्रदर्शन ने उदयपुर में सुरक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है। मृतक परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय और मुआवजा मिलने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।