कचौरी खाने मिठाई की दुकान पर रूके थे बुजुर्ग
उदयपुर, 25 जनवरी (ब्यूरो): बैंक से रुपए निकालकर कचौरी खाने एक मिठाई की दुकान पर रूके बुजुर्ग का चालीस हजार रुपए से भरा बैग एक किशोर ले भागा। बुजुर्ग को इसका पता भी नहीं चल पाया। जब बैग गायब होने पर उसने शोर मचाया तो दुकान में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इसका पता चला।
बताय गया कि घटना उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र की है। बुजुर्ग आनंदीलाल श्रीमाली बैंक से पैसा निकालकर एसबीआई बैंक गोगुंदा से घर लौट रहे थे। इस बीच वह बस स्टैण्ड स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार मिठाई की दुकान में वह कचौरी खाने रूके थे। बैग पास में रखकर वह कचौरी खाने में व्यस्त थे, तभी एक किशोर वहां आया और उनका रुपए से भरा बैग उठाकर चंपत हो गया। जब वह कचौरी के पैसे देने उठे तब पता चला कि उनका बैग गायब है। उनके शोर मचाने पर दुकान मालिक ने अपने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांचें तो पता चला कि एक किशोर बैग उठाकर दुकान से निकलता हुए दिखई दिया। पुलिस अब उस किशोर की तलाश में जुटी है। पीड़ित बुजुर्ग ने घटना को लेकर गोगुंदा थने में मामला दर्ज कराया है।
40 हजार रुपए से भरा बैग ले भागा किशोर
