तकनीकी कौशल और जीवन मूल्य बनाएंगे सशक्त व सक्षम युवा नीव : शिक्षाविद पुष्पा शर्मा

उदयपुर 20 सितंबर, सरस्वती मेकाट्रॉनिक्स सेंटर, विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय  में सक्षम संस्थान द्वारा आयोजित विशेष एक माही   एडवांस्ड टेक्निकल ट्रेनिंग  का प्रमाण पत्र वितरण समारोह   शनिवार को  संपन्न हुआ l
 सक्षम संस्थान के सचिव जयप्रकाश श्रीमाली ने बताया कि “इंट्रोडक्शन टू इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन थ्रू मेकाट्रॉनिक्स”,  के इस प्रशिक्षण में आई.टी.आई उदयपुर के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स उत्तीर्ण   विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रशिक्षण के पश्चात इन विद्यार्थियों का प्लेसमेंट  मेवाड़ पॉलिटेक्स लिमिटेड और पायरोटेक लिमिटेड  में हुआ  है l
 विद्या भवन सोसायटी की  बोर्ड मेम्बर, शिक्षाविद  पुष्पा  शर्मा एवं ओ एस डी  सुधांशु सिंह ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र
प्रदान  किए  । इस अवसर पर  पुष्पा  शर्मा  ने युवाओं से आग्रह किया कि वे तकनीकी कौशल अभिवृद्धि को निरंतर अभ्यास बनाए तथा उत्तम जीवन मूल्यों को अंगीकार करें।
 पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. अनिल मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l कार्यक्रम में   विद्या भवन प्रबंधन के रेवती रमण श्रीमाली,  दिलीश, प्रशिक्षक नितिन  सनाढ्य, गौरांग  शर्मा ,  अमित कुशवाहा , एम एस राणावत सहित सक्षम संस्थान   के संजय चित्तौड़ा, गिरिराज सिंह भाटी, जगदीश बड़ीवाल, पूर्व विद्यार्थी संस्था के अध्यक्ष नवीन व्यास इत्यादि गणमान्य  उपस्थित रहे ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!