उदयपुर 15 जुलाई 2024। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय उदयपुर में सोमवार को 6 दिवसीय “बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं आकलन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत रहे। उन्होंने शिविर में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और दक्ष प्रशिक्षक व वरिष्ठ शिक्षाविदों के अनुभवों का लाभ लेकर बच्चों को लाभान्वित करने की बात कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राम मोहन शर्मा, केंद्राध्यक्ष खेमचन्द जैन, दक्ष प्रशिक्षक पीयूष दशोरा एवं मिथिलेश जैन आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने परिसर में पौधारोपण भी किया।
बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं आकलन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू
