राजनीतिक विचारधारा पर भारी दिखे , शिक्षक- विद्यार्थी सम्बन्ध

डॉ. सीपी जोशी से मिले डॉ. विप्लवी

उदयपुर, 25 नवम्बर। शिक्षक व विद्यार्थी के सम्बन्ध राजनीतिक विचारधारा से अधिक महत्वपूर्ण है। यही दृश्य दिखा जब भाजपा नेता डॉ. विजय विप्लवी ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी से नाथद्वारा में एक सामाजिक आयोजन में हुई भेंट में ‘पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय’ विषयक शोध व पुस्तक प्रकाशन पर चर्चा कर, उन्हें अपनी पुस्तक भेंट की।
इस भेंट को स्वयं डॉ. विप्लवी ने सोशल मीडिया में साझा करते हुए लिखा है कि विद्वतजन कभी संकीर्ण नहीं होते।  डॉ. जोशी ने शोध विषय की जानकारी ली और पुस्तक पढने का वादा भी किया। ज्ञातव्य है कि जब सीपी जोशी महाविद्यालय में प्रोफेसर थे, तब विप्लवी विद्यार्थी थे। एक शिक्षक और पुराने विद्यार्थी की यह भेंट दलगत विचारधारा से इतर रही।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, भाजपा नेता शरद बागोरा, कांग्रेस नेता दिनेश एम जोशी व चैयरमेन मनीष राठी सहित कई वरिष्ठजन उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!