उदयपुर। महाराजा अग्रसेन जी की 5149 वी जयंती महोत्सव के दौरान प्रवासी अग्रवाल समाज समिति की सांस्कृतिक संध्या, विचित्र भेषभूषा व मेघावी छात्र सम्मान प्रतियोगिता अटल सभागार में आयोजित की गई।
मीडिया प्रभारी शारदा अग्रवाल ने बताया कि संरक्षक आर पी गुप्ता, समाज के अध्यक्ष एसके खेतान, सचिव राजेश अग्रवाल, मुख्य संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया वहीं छोटे छोटे बच्चों की फैंसी व विचित्र वेशभूषा ने सबको मोह लिया। बाल मजदूरी, धूम्रपान, देश के सैनिक, बालिका वधू जैसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। समाज के सांस्कृतिक मंत्री सीपी बंसल व महिला सांस्कृतिक मंत्री निकिता अग्रवाल ने बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता में समाजजनों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्षा रमा मित्तल, सचिव संतोष पित्ती, आर के अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता युवा मंत्री लवी गुप्ता के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में समाजजनों की उपस्तिथि रही। धन्यवाद व स्वामीवात्सल्य के साथ प्रोग्राम सम्पन्न हुआ।
प्रवासी अग्रवाल समाज की भव्य सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
