राउमावि गिरवर पोल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

उदयपुर, 24 जनवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरवर पोल भीण्डर मे वाषिंकोत्सव का आयोजन प्रधानाचार्य गौतम गुप्ता की अध्यक्षता एवं राधेश्याम मूंदडा के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई और पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।  विद्यालय के शिक्षक गोपाल लाल नाई ने सामाजिक विज्ञान मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10 विद्यार्थियों को 500 रुपये नकद राशि इनाम स्वरूप दी और प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शत प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय के शिक्षक पहलाद चौबीसा, बंशीलाल मेनारिया, दशरथ सिंह शक्तावत, गोपाल नाई व प्रकाश कंठालिया को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम मूंदडा ने विद्यालय मे भवन अथवा सीसी कार्य की घोषणा की। विद्यालय अभिभावक समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल अहीर विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य अर्जित करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षाविद निरंजन उपाध्याय, लाभचंद प्रजापत एवं समस्त स्टाफ  एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!