सेमीफाइनल में ताज ने राफेल्स को हराया

जोरावरसिंह और गिरिराज को मैन ऑफ द मैच
उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप 2025 के तहत चल रहे क्रिकेट टी 20 के शनिवार को हुए पहले सेमी फाइनल मुकाबले में दी ताज होटल ने राफेल्स होटल को 88 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वुडनस्ट्रीट द्वारा प्रस्तुत सेमीफाइनल में राफेल्स होटल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करने के लिए आई दी ताज होटल निर्धारित 20 ओवर में 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया। दी ताज होटल की ओर से कप्तान जोरावर सिंह झाला ने आक्रामक अर्धशतक के साथ 50 रन और जितेंद्र ने 34 रनों का योगदान दिया। राफेल्स होटल की ओर से ऋतिक गंगवार ने 4 विकेट हासिल किया। जवाब में राफेल्स होटल की टीम मात्र 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। कप्तान करण चौधरी ने 33 रनों का योगदान दिया। ताज होटल की ओर से अखिलेन्द्र, कृष, कप्तान जोरावर सिंह झाला और वीरेंद्र ने क्रमशः 2 विकेट प्राप्त किया। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर दी ताज होटल के कप्तान जोरावर सिंह झाला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लीग के एक मुकाबले में होटल उदय विलास ने राफेल्स होटल को 6 विकेट से हराया। होटल उदय विलास ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी राफेल्स होटल 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। होटल राफेल्स की ओर से प्रशांत ने 38 रन और मयूर मेवाड़ा ने 30 रनों का योगदान दिया। होटल उदय विलास की ओर से खुश ने 4 और गिरिराज कुम्हार ने 2 विकेट हासिल किया। जवाब में होटल उदय विलास ने निर्धारित लक्ष्य को 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। होटल उदय विलास की ओर से गिरिराज कुमार ने नाबाद 67 रन और नीलय ने  33 रनों का योगदान दिया। होटल राफेल्स की ओर से राहुल ने दो विकेट प्राप्त किया। हरफनमौला खेल के प्रदर्शन के आधार पर होटल उदय विलास के गिरिराज कुम्हार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!