श्री जी हूज़ूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दिखाई हरी झंडी, खेरवाड़ा के लिए किया रवाना
एकता के शिल्पी को नमन — उदयपुर पहुँची 13 वर्षीय अरव भारद्वाज की 1250 किमी साइकिल यात्रा उदयपुर 25 अक्टूबर- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP-2025) से सम्मानित 13 वर्षीय मास्टर अरव भारद्वाज की “एकता के शिल्पी को नमन” साइकिल यात्रा आज उदयपुर पहुँची। यह प्रेरणादायी यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से गुजरात स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक लगभग 1250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उदयपुर आगमन पर यात्रा सीटी पैलेस पहुँची, जहाँ मेवाड़ राजपरिवार के श्री जी हूज़ूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अरव भारद्वाज से भेंट की, उन्हें शुभकामनाएँ दीं और झंडी…
