
31 दिसंबर तक रहेगा कार्यकाल, जिम्मेदारियां सौंपी : मुकेश माधवानी
बिजनेस सर्कल इंडिया की नई कार्यकारिणी घोषित उदयपुर। भारत के उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया ने आगामी कार्यकाल 1 जुलाई से 31 दिसंबर तक के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस नए सत्र में संस्था ने विभिन्न शाखाओं के लिए अध्यक्षों का मनोनयन किया है, जिनमें बीसीआई चार्टर के लिए विप्लव कुमार जैन, बीसीआई चैप्टर 2 के लिए उमा प्रताप सिंह, बीसीआई युवा के लिए दिग्विजय रजक, बीसीआई उत्सव के लिए ऋतुराज खन्ना, बीसीआई एजुकेशन के लिए सीए राहुल बडाला, बीसीआई निर्माण के लिए उपेंद्र तातेड, बीसीआई जयपुर शाखा के लिए प्रीति सक्सैना, बीसीआई…