बालीवुड हीरो देव मेनारिया का एयरपोर्ट पर स्वागत
उदयपुर / मेणार के निवासी बालीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता देव मेनारिया का आज उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उदयपुर जिले के प्रशंसको ने शाही ढंग से पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया। भारत माता की जय जयकार की गई। देव मेनारिया की फिल्म "बीहू अटैक "दि. 16 जनवरी को पूरे देश में बड़े पर्दे पर रीलिज हो रही है। देव मेनारिया उदयपुर जिले के प्रसिद्ध गांव-बर्ड विलेज 'मेणार के निवासी होकर पिछले 16 वर्षों से बालीवुड में टी.वी., ओ.टी.टी. वेब सीरिज में अब तक कई मुख्य भूमिकाएं अदा कर चुके हैं। अ. भा.…
