
उदयपुर:जनसभागिता से संभव पशुओ में मुंहपका खुरपका रोग पर नियंत्रण
-राज्य में सघन टीकाकरण कार्यक्रम का पचंम चरण प्रारम्भ उदयपुर 18 मार्च।राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में मुंहपका खुरपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने एवं रोग के उन्मूलन विषयक पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि मुंहपका खुरपकां रोग से देश में प्रतिवर्ष अनुमानित 14 हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान हो रहा है। डॉ. छंगाणी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत राज्य के गौ वंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं में एफ.एम.डी. टीकाकरण का पाचंवा चरण 18 मार्च से 17 मई तक एक सघन अभियान के रूप में चलाया…