
वर्षा के मौसम में पशुओं की विशेष देखभाल पर पशुपालकों को दिया प्रशिक्षण
उदयपुर, 3 जुलाई। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर में वर्ष 2025-26 का सातवां त्रिदिवसीय आवासीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण में प्रतापगढ़, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा जिले के चयनित 30 पशुपालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि वर्षा के मौसम में उगे विषैले पौधों से पशुपालक अपने पशुओं को अवश्य बचाएं। डॉ. छंगाणी ने बताया कि इस मौसम में हरे चारे के साथ विषैले पौधे उग जाते है जिनकों खाने से पशुओं में पॉईजनिंग हो जाती हैं अतः इन विषैले पौधों की पहचान कर पशु चारे से…