u8daipurviews

मेवाड़ बायो डायवर्सिटी पार्क उदयपुर में आयोजित हुई ईको ट्रेल

मेवाड़ बायो डायवर्सिटी पार्क उदयपुर में आयोजित हुई ईको ट्रेल

उदयपुर, 20 अप्रेल। वन विभाग एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मेवाड़ बायोडायवर्सिटी पार्क में इको ट्रेल, फोटो वाक, बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन पर विशेष चर्चा का आयोजन हुआ। इसमें 7 से 66 वर्ष तक के लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उपवन संरक्षक उदयपुर उत्तर अजय चित्तौड़ा ने बताया कि वन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां के साथ मे तेंदुआ, जरख, मधुमक्खिया, तितलिया एवम कई वन्य जीव उपस्थित है। उन्होंने उनके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम के संचालक डब्ल्यू डब्ल्यू एफ- इंडिया के प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया…
Read More
error: Content is protected !!