इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स

प्रभुलाल की कृति ‘पीप बिहाइंड द कर्टल’ को मिला पुरस्कार

प्रभुलाल की कृति ‘पीप बिहाइंड द कर्टल’ को मिला पुरस्कार

उदयपुर, शहर के युवा कलाकार प्रभुलाल की कृति का चयन इंडियन एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स, अमृतसर  की 90वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में पुरस्कार हेतु किया गया है। अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में उन्हें वुडकट तकनीक में बनाए गए छापा चित्र ‘पीप बिहाइंड द कर्टल’ के लिए सम्मानित किया जाएगा। 19x27 इंच आकार के इस छापा चित्र को छह रंगों से निर्मित किया गया है, जिसमें प्रभुलाल ने अपने बचपन की पारिवारिक स्मृतियों को दर्शाया है। इससे पहले भी वे राजस्थान ललित कला अकादमी से राज्य कला पुरस्कार एवं छात्र कला पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इस बार प्रदर्शनी के…
Read More
error: Content is protected !!