मधुर वाणी से बिगड़े रिश्ते सुधर जातेःविपुलप्रभाश्री

उदयपुर। सूरजपोल स्थित दादाबाड़ी में साध्वी विपुल प्रभा श्रीजी ने कहा कि जीवन में मधुर वाधी का मनुष्य के जावन पर बहुत बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है। जो व्यक्ति मधुर वाणी बोलना सीख जाता है उसके जीवन में बिगड़े हुए रिश्ते सुधर जाते है या वह मधुर वाणी से रिश्तों में सुधार ला देता है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य जब समयकत्व की यात्रा करता है तो उसका जीवन खुशहाल बन जाता है। यात्रा के दौरान उसे जो मिलता है जैसा मिलता वह उसे स्वीकार करते हुए आगे बढ़़ता चला जाता है। इसलिये उसके जीवन में परेशानी आती ही नहीं है। वह हर परिस्थिति में खुश रहना सीख जाता है।
उन्होंने कहा कि जीवन में दिल बड़ा रखें, दिमांग ठंडा रखें और मधुर वाणी बोले जो जीवन हमेशा खुशहाल बना रहेगा। उन्होंने अपनी बात को कहानी के माध्यम से और सरल शब्दों में समझाया।
इस अवसर पर कृतार्थप्रभाश्री ने भी प्रवचन में अपनी बात रखी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!