जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले भर मे हो रही स्वीप गतिविधियां

जिले में मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत में बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास जारी
उदयपुर, 21 सितंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर उदयपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने व मतदान प्रतिशत में बढ़ाने को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यालयों व महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन कर प्रभारी के निर्देशन में छात्र छात्राओं में मतदाता के प्रति जागरूकता लाने हेतु पोस्टर, रंगोली, स्लोगन, मेंहदी, निबंध व पत्र प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिले में अभी तक 1116 ईएलसी व 2881 चुनाव पाठशालाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वहीं सभी शैक्षणिक संस्थानों में कैंपस एंबेसडर नियुक्त किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा जिले के 12 विभागों के साथ एमओयू कर मतदाता जागरूकता मंच का गठन करवाया गया है जिसके तहत उन्हें अपने विभागों में स्वीप गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए गए है। विभिन्न विभागो में अब तक 233 वीएएफ गठित किए जा चुके है। ग्राम स्तर पर स्थानीय लोगों को जागरूक करने हेतु बूथ लेवल पर 2209 बूथ अवेयरनेस ग्रुप्स) गठित किए गए है जिसके अंतर्गत बीएलओ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वयंसेवक को सदस्य बनाकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में वॉक टु बूथ, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, रात्रि चौपाल, हस्ताक्षर वॉल आदि कार्यक्रम करवाए जा रहे है। समाज के विभिन्न वर्गो जैसे ट्रांसजेंडर्स, पीडब्ल्यूडी, घुमंतु जनजातियां, सेक्स वर्कर्स आदि को मतदान के प्रति जागरूक करने व् पंजीकरण करवाने हेतु क्लस्टर कैंप आयोजित किए गए है। विशेष योग्यजन व ट्रांसजेंडर समुदाय में जागरूकता लाने हेतु लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के रूप में आशा कुंवर, प्यारी बाई किन्नर व दिनेश जाटव की नियुक्ति की गई है।
विद्यालयों व महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु छात्र छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों व सगे संबंधियों को मतदान री अरज करते हुए पत्र लिखे गए जिसमे जिले भर से 500 पत्र कार्यालय को प्राप्त हुए। इसके साथ ही सीपीओ कार्यालय से 5 लाख संकल्प पत्र ईआरओ को भिजवाये गए। सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में छात्रों द्वारा 15000 संकल्प पत्र भरे गए।
स्वीप फील्ड टीम द्वारा विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एसीईओ विनय पाठक व सीपीओ पुनीत शर्मा के निर्देशन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रारंभिक तिथि को गांधी ग्राउंड से इमेज फॉर्मेशन उपरांत वॉकथान, ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिले में ईवीएम मशीन के संचालन की जानकारी देने हेतु कुल 21 ईडीसी सेंटर बनाए गए है तथा 18 मोबाइल वैन चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। ईडीसी और एमडीवी द्वारा अब तक लगभग 92289 लोगो को जागरूक किया जा चुका है।
स्वीप कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एक स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। मासिक स्वीप गतिविधि कैलेंडर बनाकर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत आगामी 1 अक्टूबर को वृद्धजनों का सत्कार व संवाद, 11 अक्टूबर को महिला जागरूकता, 31 अक्टूबर को डायलॉग,फिल्म शो, स्लोगन के अनुसार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्वीप गतिविधियों के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु जिले में डॉ दिव्यानी कटारा, झलक तोमर, गौरव साहू व तनिष्क पटवा को इलेक्शन आइकॉन नियुक्त किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!