उदयपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेड़ द्वितीय बांसलियां में प्रेम साई सेवा संस्थान की और से जरूरमंद 40 छात्रों को स्वेटर, 19 छात्रों को पौशाक और 10 को शूज वितरित किए गए। संस्था प्रधान राकेश कोठारी ने संस्थान के पदाधिकारियों का स्वागत किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनलाल माहेश्वरी ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भूपेन्द्र पाठक, बाबुलाल डांगी,प्रेम चन्द्र, विमला,सोमता, प्रीती मौजूद रहे।
जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर, पौशक किए वितरित
