उदयपुर। दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा मुंबई द्वारा आज उदयपुर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय पानेरियों की मादड़ी में 80 बच्चों को स्वेटर वितरीत किए गए।
कार्यक्रम में ग्लोबल महासभा के संरक्षक एवं उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, राष्ट्रीय श्रमण आरोग्य मंत्री मुकेश कल्पना गोटी, प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र धनावत, जिला संयोजक सुमतिलाल दुदावत, महिला अध्यक्ष उदयपुर मंजू गदावत, भंवरलाल गोटी अध्यक्ष वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर आदि ग़णमान्य लोगों ने भाग लिया और बच्चों को पीटीआई बसंत भावसार की प्रेरणा से स्वेटर वितरीत किए गए।
दिगम्बर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा 80 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरीत
