उदयपुर। मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था का कल रविवार 2 नवंबर को बड़ी स्थित रस्म रिसोर्ट पर शपथग्रहण समारोह, भक्ति संध्या एवं लक्की ड्रा कार्यक्रम प्रातः 11 बजे एवं भक्ति संध्या सांय 6 बजे आयोजित होगी।
अध्यक्ष लोकेश केठारी ने बताया कि शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन,ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़,,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी,भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर,विशिष्ठ अतिथि लवनीश पोरवाल,दिनेश कावड़िया,अतुल चण्डालिया,इन्दरसिंह मेहता, हरीश राजानी,राकेश चोर्डिया,उमेश मनवानी,किरण जैन,रजनी डांगी,लोकेश परमार हिम्मत बड़ाला, सुधीर चावत सहित अनेक अतिथि मौजूद राहेंगे।
महामंत्री अर्पण जैन ने बताया कि शाम को वहीं पर भक्ति संध्या आयोजित की जायेगी। जिसमें गायक मधुबाला राव,प्रदीप राव,एवं सुरेश गहलोत भजनों की स्वर सरिता बहायेगें। कार्यक्रम में मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था द्वारा आयोजित किये गये लक्की ड्रा योजना के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा।
मालदास स्ट्रीट का शपथग्रहण समारोह,भक्ति संध्या एवं लक्की ड्रा आज
