मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तरीय टीम द्वारा औचक निरीक्षण

खेरवाड़ा, कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तरीय टीम के प्रतिनिधियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा में ओचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार और जमीनी स्वास्थ्य कर्मियों की भागीदारी को मजबूत करने का है। टीम द्वारा केएमसी वार्ड एवं संस्थान पर संचालित सुविधाओं से संबंधित निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण टीम में डॉक्टर विश्वजीत कुमार, फाउंडर एंड प्रिंसिपल साइंटिस्ट, श्रीमती आरती कुमार सीईओ, संजना जीसीसी, इंडिया रिप्रेस्टेटिव, डॉक्टर जो डायरेक्टर ,केएमसी इंडिया शामिल रहे। स्थानीय चिकित्सा कार्मिकों द्वारा टीम को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अनिल गोयल, चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, सेक्टर की प्रसाविका, आशा सहयोगिनी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर,नर्सिंग ऑफिसर आदि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!