सुप्रकाशमति माताजी का 60 वां जन्मोत्सव आज,शेषपुर मनेगा धूमधाम से

60 आदिवासी मांसाहार का करेंगे त्याग
उदयपुर। राष्ट्र संत गुरु माँ 105श्री सुप्रकाश मति माताजी का 60वा जन्मोत्सव संयम अवतरण दिवस के रूप मे 2 अक्टूबर को त्रिमूर्ति अभिनंदन साधना केंद्र शेषपुर मोड़ धूमधाम से मनाया जायेगा। उल्लेखनीय है यहीं पर गुरू मां का 44 वां चातुर्मास चल रहा है।
अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच के मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिये असम के गोवाहटी, धूलियान पश्चिम बंगाल, मुंबई, पूना, सूरत, अहमदाबाद आदि अनेक राज्यों से यात्री का दल पहुंचने प्रारम्भ हो गये। क्योंकि इस बार का जन्मोत्सव भक्तांे को संयम,तप,त्याग,समर्पण की सीख दे कर जायेगा। करीब 360 श्रावकों ने कई प्रकार के नियम ले कर इस बार गुरु माँ के सामने प्रतिज्ञा करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य उपलब्धि यह रहेगी कि 60 आदिवासी भाई मांसाहार का त्याग करेंगे। ट्रूस्ट के अध्य्ाक्ष मोहन लाल वीरदावत ने बताया कि सभी उन संयम त्याग लेने वाले बंधुओ का गुरु माँ से आशीर्वाद लेंगे और त्रिमूर्ति परिवार की और से विशेष सम्मान किया जायगा। ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि मंच का 17वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुरु माँ के सानिध्य में वहीं कल आोजित होगा। जिसमे सम्पूर्ण देश से संगठन की शाखाओ के मित्र भाग लेगे।
गुरु माँ ने आज कहा कि हमारा जन्म तो उस दिन सार्थक हो गया जिस दिन हमारे गुरु ने हमें दीक्षा दी लेकिन आप श्रावक गुरु भक्ति मे हमारा जन्मोत्सव मनाते है पर आज 60वर्ष की उम्र मे मेरा जन्म लेना और सार्थक हो गया, जब इतने श्रावक कल यहां संयम मार्ग की और बढ़ने का प्रयास करेंगे। छोटे छोटे नियम ही बाद मे आपको मोक्ष मार्ग की और अग्रसर करेंगे। अंतिम लक्ष्य इस संसार सागर को पार कर मोक्ष मार्ग ही है बाकी तो आप आओ जाओ कमाओ खाओ चलता रहेगा। इसका कभी अंत नहीं होगा। लक्ष्य बनाया तो मोक्ष अवश्य मिलेगा और जन्म मरण के इस चक्र से आप बाहर निकल जाओगे।
उदयपुर के शाखा अध्यक्ष सुरेश डागरिया ने बताया कि उदयपुर से भी करीब 500 भक्तांे का दल शेषपुर जायेगा। दोपहर 11बजे यह आयोजन प्रारम्भ होगा जो सांय 5.30बजे तक चलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!