उदयपुर, 25 जनवरी। मेरा युवा भारत (माय भारत) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को उदयपुर में फतेहसागर झील की पाल पर ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के प्रशिक्षु खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य माय भारत- माय वोट संदेश के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना तथा विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। मतदाता जागरूकता को शारीरिक फिटनेस एवं सामुदायिक सहभागिता से जोड़ते हुए यह पहल युवाओं में जिम्मेदार नागरिकता की भावना विकसित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रही।
‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम के अंतर्गत फतेहसागर झील की पाल पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता संवाद, लोकतंत्र के प्रति शपथ ग्रहण तथा आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने हेतु संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर प्रथम बार मतदान करने वाले नए मतदाताओं को मेरा युवा भारत की टी-शर्ट भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें मतदान को लेकर उत्साह और जागरूकता का संचार हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से फतेहसागर की पाल पर उपस्थित आमजन तक भी मतदाता जागरूकता का संदेश प्रभावी रूप से पहुंचाया गया।
कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों, एसएआई के प्रशिक्षु खिलाड़ियों एवं बड़ी संख्या में युवाओं की सक्रिय सहभागिता रही। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।
